- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आग लगने से गांव का नीम का पेड़ हुआ...
आग लगने से गांव का नीम का पेड़ हुआ धराशाई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ तहसील के भापतपुर कुर्मियान गांव की बस्ती के अंदर स्थित पुराने नीम के पेड़ में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। सोमवार २९ मई को रात्रि में लगभग ०९ बजे जब गांव के लोगों ने पेड़ में तेजी के साथ सुलग रही आग और निकल रही लपटों को देखा गया तो आसपास के लोग अपने मकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित होने लगे तथा घटना की सूचना देकर फायर बिग्रेड की टीम को आग बुझाने के लिए भेजा गया। जिसके बाद रात्रि में अजयगढ से फायर बिग्रेड की टीम पहँुची और उसके द्वारा पानी की बौछार कर आग बुझाने की कोशिश की गई।
इसके बाद आग को शांत कर फायर बिग्रेड की टीम रात्रि में वापिस चली गई। लोगों द्वारा जब सुबह पुन: देखा गया तो पेड़ में लगी आग शांत नहीं हुई थी और धीरे-धीरे पेड़ के बडे हिस्से को आग ने जला दिया। जिससे पेड़ दो फांक हो गया। पेड़ में आग लगने की सूचना फिर से आज दूसरे दिन फायर बिग्रेड को दी गई जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम पुन: गांव पहँुची परंतु तब तक आग से जलने की वजह से पेड़ दो फाक होकर धराशाई हो गया। इससे वहां समीप स्थित एक ग्रामीण के घर का छज्जा क्षतिग्रस्त होकर टूट जाने की जानकारी सामने आई है। मौके पर अजयगढ से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम द्वारा लगी आग में पानी की बौछारें करते हुए आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में कोई बडा नुकसान नहीं होने की जानकारी मिली है।
Created On :   31 May 2023 11:26 AM IST