पन्ना: सीआरसी भवन शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए विवेकानंद महाविद्यालय के छात्र

सीआरसी भवन शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए विवेकानंद महाविद्यालय के छात्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र सीआरसी भवन निर्माण का शिलान्यास समारोह आज छतरपुर में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में पन्ना शहर स्थित भारतीय पुनर्वास नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त पन्ना जिले में स्थित संस्थान स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनकपुर में विशेष शिक्षा के छात्रों के साथी पाठ्यक्रम समन्वयक और संचालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सम्मलित विद्यालय के संचालक के साथ छात्रों ने मुलाकात कर केन्द्रीय मंत्री को विवेकानंद महाविद्यालय जनकपुर आने के लिए आमंत्रित किया गया। आयोजन के दौरान छात्रों को केन्द्र से मिलने वाली योजनाओं के बारे में छात्रो को जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग भारत सरकार से सचिव राजेश यादव, संचालक विनीत सिंघल सहित मध्य प्रदेश शासन की पूर्व मंत्री ललिता यादव, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष तरूण पाठक सहित बडी संख्या में आर्डिनेटर अकादमी के स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।

Created On :   7 Oct 2023 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story