- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 80 वर्ष एवं अधिक आयु के मतदाताओं का...
पन्ना: 80 वर्ष एवं अधिक आयु के मतदाताओं का हुआ सम्मान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पन्ना जिले में मतदान केन्द्र, ग्राम और वार्ड स्तर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। गुनौर के वार्ड क्रमांक 10 में नायब तहसीलदार राजेश मेहरा ने 93 वर्षीय मतदाता रामनरेश शास्त्री और 80 वर्षीय मतदाता चन्द्रसखी शास्त्री का घर जाकर सम्मान किया। इसी तरह ग्राम पंचायत पाली में भी 80 वर्ष के हरगोविन्द उपाध्याय, 90 वर्ष के जानकी प्रसाद, 82 वर्ष की गोनीबाई, 86 वर्ष के गिरधारी कोरी का सम्मान किया गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा 80 प्लस आयु के मतदाताओं के लिए प्रदान की गई सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के जो बुजुर्ग मतदाता मतदान केन्द्र पर मतदान करने में असुविधा महसूस करते हैं उन्हें मांग किये जाने पर घर पर भी मतदान की सुविधा दी गई है लेकिन इसके लिए उन्हें पूर्व में फार्म 12 डी भरकर सुविधा की मांग करनी होगी।
Created On :   3 Oct 2023 3:24 PM IST