- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क में दो जगह फूटी पानी की मैन...
पन्ना: सड़क में दो जगह फूटी पानी की मैन पाईप लाईन, बहा पानी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित गुलाईंची मोहल्ला बस स्टैण्ड मोड सडक में पचास मीटर के अंतराल में दो स्थानों पर पानी की मुख्य पाईप लाईन के फूट जाने से करीब आधा घण्टे तक सडक में भारी मात्रा में पानी बहकर बर्बाद होता रहा। मुख्य पाईप लाईन के फूट जाने से पानी की बौछारे इतनी अधिक ऊंचाई तक अधिक पानी के साथ फिंक रही थीं कि दोपहिया वाहनों तथा पैदल आने-जाने वाले लोगों की आवाजाही बंद हो गई। पाईप लाईन फूटने और इससे भारी मात्रा में पानी के बहने की जानकारी मिलने पर नगर पालिका के पीएई अमले द्वारा सप्लाई बंद की गई जिसके बाद तेजी के साथ बह रहा पानी बंद हुआ। सप्लाई बंद हो जाने के बाद नगर पालिका के अमले द्वारा फूटी पाईप लाईन के मेटीनेंस किए जाने का कार्य किया गया। सप्लाई को बंद करने की वजह से गुलाईंची मोहल्ला क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई और इसके चलते लोगों को परेशानी हुई।
Created On :   24 Sept 2023 4:08 PM IST