- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोबाइल से बात कर रही पत्नी, शकी पति...
पन्ना: मोबाइल से बात कर रही पत्नी, शकी पति ने की मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाने के ग्राम सिली में मोबाइल से बात कर रही पत्नी के साथ शकी पति द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। महिला श्रीमती रोजी बानो पति इस्माईल खान उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम सिली द्वारा इस संबध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई महिला ने पुलिस को बताया कि दिनांक ११ नवम्बर को रात ०९ बजे मोबाइल से अपनी माँ से बात कर रही थी इसी बात को लेकर उसके पति द्वारा शंका करके उसके साथ मारपीट की गई और बेड से नीचे पटक दिया उठकर वह दोबारा बेड पर बैठ गई तो फिर से दोबारा बेड से उसे पटक दिया तथा गालियां देने लगा। उसके द्वारा अपनी सास को बताया गया जिस पर सास भी उसे गालियां देने लगी। मेरा पति मेरे साथ कई बार मारपीट कर चुका है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Created On :   16 Nov 2023 4:32 PM IST