- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जंगली सुअर का शिकार, वन विभाग की...
पन्ना: जंगली सुअर का शिकार, वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के उत्तर वनमण्डल के परिक्षेत्र अजयगढ के मझपटिया बीट में जंगली सुअर का शिकार किए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी सामने आने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी नीलेश प्रजापति के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा दो आरोपियों के घरों की तलाशी लेकर उनके घर से सुअर का पका हुआ कच्चा मांस बरामद किया गया है। मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार वन विभाग को जानकारी मिली कि मझपटिया बीट में एक व्यक्ति द्वारा जंगली सुअर का शिकार किया गया है और शिकार करने के बाद उसके मांस को कुछ अन्य लोगों को भी बांटा गया है। जानकारी मिलने पर संदिग्ध शिकारी के संबध में सूचना प्राप्त की गई और वनमण्डालाधिकारी के निर्देशन में संदिग्ध शिकारी राजू अहिरवार माधवगंज के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान राजू अहिरवार के घर के अंदर सुअर का तीन किलो पका मांस, दस किलों कच्चा मांस, सागौन की बुंगी तथा मांस काटने के लिए उपयोग किए गए हथियार को जप्त किया गया।
इसके साथ ही वन विभाग की टीम द्वारा शिकार को लाने के लिए उपयोग की गई आरोपी की मोटर साइकिल को जप्त किया गया। वन विभाग की टीम द्वारा आरोपी के घर के पीछे से भी कुछ मांस के टुकड़ेे पडे हुए थे उसे भी जप्त किया गया। पकडे गए आरोपी से सुअर के शिकार के संबध में पँूछताछ की गई जिसके द्वारा अपने कुछ साथियों के बीच सुअर का शिकार करने के बाद मांस को बांटे जाने की जानकारी दी गई। जिसके आधार पर वन विभाग की टीम द्वारा माधवगंज मझपटिया में शिकार करने वाले एक आरोपी बब्बू सोनकर के घर के तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बब्बू सोनकर के घर से आठ किलो सुअर का कच्चा मांस तथा कुल्हाडी को जप्त किया गया। प्रकरण में बब्बू सोनकर को भी वन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। शिकार की घटना में अन्य कुछ व्यक्तियों के शामिल होने की जानकारी वन विभाग की टीम को सामने आई है जिसको लेकर जांच कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नीलेश प्रजापति के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश मिश्रा, बीट गार्ड दमचुआ एवं मझपटिया राम नरेश राजपूत तथा धरमपुर परिक्षेत्र का स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   26 Nov 2023 3:19 PM IST