- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कंपनी को सूचना दिए बगैर ४१ लाख से...
पन्ना: कंपनी को सूचना दिए बगैर ४१ लाख से अधिक की विद्युत सामग्री एवं वाहन लेकर गायब हुआ पेटी ठेकेदार
- कंपनी को सूचना दिए बगैर ४१ लाख से अधिक की विद्युत सामग्री एवं वाहन लेकर गायब हुआ पेटी ठेकेदार
- रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी द्वारा ३३ केव्ही विद्युत लाइन के कार्य से संबंधित मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रेल विकास निगम लिमिटेड से विट्स पावर लिमिटेड द्वारा पोल एवं लाइन इरेक्शन का कार्य लिया गया है जिसमें सिमरिया एवं पुरैना फीडर के लिए कम्पनी द्वारा अभिषेक पाण्डेय एवं आस्था इंटरप्राइजेज को पेटी ठेका पर काम दिया गया था परंतु पेटी ठेका अभिषेक पाण्डेय ठेके की पुरैना साइड से ७२ नग विद्युत पोल तथा सिमरिया साइड से ६ किलोमीटर कान्टे्रक्टर तार तथा आया मटेरियल ट्रैक्टर-ट्राली के साथ अपने मजदूर लेकर गायब हो गया है। उक्त आशय को लेकर सिद्धार्थ सिंह परिहार पिता भूपेन्द्र सिंह परिहार उम्र ४२ वर्ष निवासी निराला नगर रीवा हाल प्रोजेक्ट मैनेजर रेल विकास निगम लिमिटेड/ विट्स टोटल पावर लिमिटेड द्वारा गत दिनांक २२ जुलाई को सिमरिया थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर सिमरिया थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा ३१६ के तहत पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -व्यापक भ्रष्टाचार व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सपा का जंगी प्रदर्शन, पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा के कार्यकर्ता
प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा थाने में इस संबंध में दिए गए लिखित आवेदन में जानकारी दी गई कि ३३ केव्ही लाइन से संबंधित कार्य के लिए सिमरिया एवं पुरैना फीडर के कंपनी का कार्य अभिषेक पाण्डेय एवं आस्था इंटरप्राइजेज को दिया गया था दिनांक १८ जुलाई २०२४ को सुबह ८ बजे अभिषेक पाण्डेय ने हमारे इंजीनियर आलोक प्रताप सिंह विट्स टोटल पावर लिमिटेड को फोन कर बताया कि आज लेवर मैहर जा रही है माता के दर्शन के लिए और काम नहीं होगा जिससे हम लोग साइड पर नहीं गए। दिनांक १९ जुलाई २०२४ को जब साइड आकर इंजीनियर आलोक प्रताप द्वारा देखा तो कान्टेक्टर अभिषेक पाण्डेय अपनी लेवर के साथ चला गया था जहां कमरे में रहता था वहां भी ताला लगा था और पुरैना साइड से ७३ नग बिजली के पोल सिमरिया से साइड से ६ किलोमीटर कान्टेक्टर तार तथा मटेरियल टै्रक्टर ट्राली हाईड्रा भी ले गया है। मटेरियल की अनुमानित लागत ४१ लाख १७ हजार ९९० रूपए है पुलिस द्वारा फरियादी द्वारा दी गई विभिन्न जानकारियों और दस्तावेजों की जांच करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है तथा विवेचना शुरू की गई है।
यह भी पढ़े -जन सुनवाई से बढ रहा लोगों का भरोसा, ग्राम पंचायत स्तर के मुददों का हो रहा त्वारित निपटारा
Created On :   24 July 2024 4:42 PM IST