पन्ना: जन सुनवाई से बढ रहा लोगों का भरोसा, ग्राम पंचायत स्तर के मुददों का हो रहा त्वारित निपटारा

जन सुनवाई से बढ रहा लोगों का भरोसा, ग्राम पंचायत स्तर के मुददों का हो रहा त्वारित निपटारा
  • जन सुनवाई से बढ रहा लोगों का भरोसा
  • ग्राम पंचायत स्तर के मुददों का हो रहा त्वारित निपटारा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में जनसुनवाई का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को किया जा रहा है। पंचायत स्तर के मुददों का निराकरण त्वारित हो रहा है। अजयगढ जनपद की 65 ग्राम पंचायत में आयोजन किया गया। 30 ग्राम पंचायत में समर्थन के पंचायत मित्र एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। ग्राम पंचायत गुमानगंज की जनसुनवाई में चार आवेदन प्राप्त हुए। सचिव श्रीमती विद्या अहिरवार द्वारा त्वारित आवेदन को पंजीबद्व किया गया एवं समय पर निराकरण की बात कही गई। सचिव ने बताया कि हम नियमित पंचायत में काम करते हे जिससे आवेदन पेडिंग नहीं हैं। सहायक सचिव भागीराम यादव ने कहा की हम जरूरत पडने पर घर जा कर दस्तावेज ले आते है और समय पर निराकरण करते है। जनसुनवाई में आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थिति रही लेकिन आशा कार्यकर्ता उपस्थिति नहीं रही जबकि 30 फीसदी लोग कुआं का पानी पीते है कुआं में दवा डालने की बात आम लोगों ने कही है। जनसुनवाई में पंचायत मित्र किशोरी लाल एवं प्रागीलाल भी उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में दिए निर्देश, पदस्थ चिकित्सकों के नाम और मोबाइल नंबर जारी

बरकोला में पहुची 80 वर्षीय रानीदुलैया आदिवासी .

केवाईसी कराने पहुंची रानीदुलैया ने बताया की हमारी पेंशन 9 महीने से नहीं मिल पा रही है है। केवाईसी कराने में उसका सहयोग पंचायत मित्र आरती ने किया लेकिन फिंगर की समस्या से केवायसी नही हो पाया। फिंगर काम न करने राशन एवं पेशन दोनों बन्द है।

यह भी पढ़े -विवादों के चलते हटाए गए पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री, जे.पी. सोनकर को लोक निर्माण विभाग की कमान

३० ग्राम पंचायतों में आए ९० आवेदनों का हुआ निराकरण

समर्थन संस्था के पंचायत मित्रों द्वारा अजयगढ जनपद की ३० जनपद पंचायतों में जन सुनवाई कार्यक्र सहयोग प्रदान किया जा रहा है। बताया गया कि उन ३० ग्राम पंचायतो में आवेदन 6 बरकोला ग्राम पंचायत में आये शेष में 3 से 4 आवेदन प्राप्त हुए। अभी और प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। विभागीय आवेदन कम आ रहे है। जनपद की कुछ ग्राम पंचायत में एक भी आवेदन नहीं आ रहे है वहां समस्या की कोई कमी नहीं लेकिन ग्रामीणों का भरोसा ग्राम पंचायत पर नहीं हैं। पंचायत को लोगों से बात कर उनकी समस्या का निराकरण करना होगा ग्रामीणों का कहना है पंचायत में कुछ नहीं होता जनसुनवाई में क्या होगा।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत नवस्ता में हैण्डपम्प का दूषित पानी पीकर लोग हो रहे बीमार

Created On :   24 July 2024 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story