पन्ना: जमीनी विवाद में महिला पर कुल्हाडी से हमला

जमीनी विवाद में महिला पर कुल्हाडी से हमला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मकरी के ग्राम ककरहा निवासी महिला के साथ जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाडी से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर महिला श्रीमती लीलाबाई पति सीताराम पाल उम्र ३५ वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मोतीलाल पिता पंचापाल उम्र ५० वर्ष निवासी ककरहा के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी महिला लीलाबाई ने घटना को लेकर बताया कि दिनांक ०१ नवम्बर को सुबह लगभग ०८ बजे वह बरसजहा हार स्थित अपने खेत में काम कर रही थी जहां उसके खेत के बगल में मोतीपाल का खेत है जहां पर मोतीलाल उसके खेत में कब्जा करने के उद्देश्य से पहुंचकर खेत की जुताई करने आया मना करने पर गालियां देने लगा और कुल्हाडी से उस पर हमला किया तो कुल्हाडी उसके द्वारा पकडी ली गई जो कि उसकी दाहिनी हथेली में लगी और खून निकलने लगा।

इसके बाद उसने धक्का देकर गिरा दिया और कुल्हाडी की मुदाही और बेंत से दाहिनें और बायें कंधे तथा कमर एवं पैर की पिडरी में मारपीट की गई चिल्लाने पर राजेश कुशवाहा और गोपाल आदिवासी ने आकर बीच-बचाव किया। तब वह यह कहते हुए कि खेत मेरा है यदि जोतने से मना किया तो जान से खत्म कर दूँगा कह कर वहां से भाग गया। गोपाल आदिवासी ने विवाद की जानकारी लडके राहुल को दी जिसने १०० डायल कर पुलिस बुलाई और पुलिस उसे लेकर देवेन्द्रनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई जहां पर उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

Created On :   3 Nov 2023 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story