पन्ना: महिला के साथ जमीन के विवाद में मारपीट

महिला के साथ जमीन के विवाद में मारपीट
  • पवई थाना कस्बा मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक १०
  • महिला के साथ जमीन के विवाद में मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई थाना कस्बा मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक १० में निवासरत ४५ वर्षीय महिला के साथ जमीन के विवाद को लेकर दो लोगों द्वारा विवाद करते हुए धक्का-मुक्की कर मारपीट किए जाने को लेकर थाना पवई में मामला दर्ज हुआ है। फरियादिया महिला श्रीमती राधा विश्वकर्मा पति युमना प्रसाद विश्वकर्मा ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि उसकी जमीन वार्ड क्रमांक १० पवई चंदहा हार में है जहां पर रेहुटा के हुकम सिंह एवं पवई के विकास जैन की सामीलाती जमीन है। दिनांक ३१ मई की शाम को ७:३० बजे की बात है वह अपने घर पर थी तभी हुकम सिंह और विकास जैन आए घर के बाहर से आवाज लगा रहे थे तो वह बाहर निकल कर आई तो हुकम सिंह बोला कि तुम खेत पर क्योंं जाती हो अपनी पति को भेजो। उसने कहा कि पति दुकान में रहते है खेत की देखभाल मै करती हूँ जिस पर हुकम सिंह व विकास जैन बोले कि तुम लोग जमीन छोड दो तो उसने कहा कि वह हमारे पट्टे की जमीन है उसे नही छोडेगें तो इसी बात को लेकर हुकम सिंह व विकास जैन गालियां देने लगे मना किया तो विकास जैन ने धक्का मारा जिससे वह जमीन में गिर गई जिससे शरीर मेें चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुत्री रूपाली, ऋषिकेश और आशा ने बीच-बचाव किया तब दोनों लोग वहां से जाने लगे और जाते वक्त कह रहे थे कि यदि खेत नहीं छोडा तो जान से खत्म कर देंगे।

यह भी पढ़े -रायसेन में आदमखोर बाघ को काबू करेंगे पन्ना टाइगर रिजर्व के हांथी, पन्ना से हाथी के साथ रवाना हुई रेस्क्यू टीम

Created On :   4 Jun 2024 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story