पन्ना: नदीं के पुल से कूंदकर महिला ने दी जान

नदीं के पुल से कूंदकर महिला ने दी जान

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामनगर के पास गत रोज एक महिला ने बाघिन नदीं के पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। थाना क्षेत्र में ४० दिन के अंतराल में आत्महत्या की यह पांचवीं घटना है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के कुडरा निवासी मनोज लोध की २८ वर्षीय पत्नि श्रीमती कुसुम बीते एक माह से अपने मायके ग्राम काजीपुर में रह रही थी जबकि उसका पति कार्य करने गए बाहर गया हुआ था। दिनांक १० नवम्बर की अपरान्ह तीन बजे घर से बिना बताए कुसुम कहीं चली गई। जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी। इसी दौरान धरमपुर पुलिस को दिनांक ११ नवम्बर की दोपहर १२ बजे रामनगर के पास बाघिन नदीं के पुल के नीचे अज्ञात महिला की लाश पडे होने की सूचना मिली।

बीट प्रभारी एएसआई मिठ्ठु लाल कोल द्वारा घटना स्थल पहुंचकर अज्ञात महिला के शव का पंचनामा करवाते हुए उसकी शिनाख्त के लिए उसका फोटो, वीडियो वायरल किया गया। फोटो देखते ही मृतिका के माता-पिता काजीपुर से घटना स्थल पहुंचे तथा अज्ञात महिला के शव की पहचान अपनी पुत्री कुसुम के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार मृतिका दिमागी रूप से कमजोर थी जिसका इलाज ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा था। पुलिस द्वारा शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा मर्ग कायम कर जांच विवेचना कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   14 Nov 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story