पन्ना: अवैध शराब विक्रय करते हुए युवक गिरफ्तार

अवैध शराब विक्रय करते हुए युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्र के कटनी-पन्ना रोङ पर धर्मपुरा पेट्रोल पम्प के सामने सङक पर एक युवक के कब्जे से 22 पाव सफेद प्लेन शराब कीमती २२०० रूपए जप्त की गई है। आरोपी सुनील साहू पिता लल्लू साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ङुगरगंवा जो कचौरी, ङुगरगंवा परसवारा में गांव-गांव जाकर शराब विक्रय करता था। जिसकी जानकारी शाहनगर पुलिस को लगी जानकारी लगते ही शाहनगर थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक संतोष मशराम हमराह स्टॉफ के साथ धर्मपुरा पहुंचे जहा युवक के पास से शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Created On :   16 Oct 2023 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story