- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में...
जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में तोडफोड की घटना की युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने की निंदा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दिनांक ०4 मई को जबलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा तोडफ़ोड की गई है यह अत्यंत ही निदंनीय घटना है। श्री अवस्थी ने कहा कि कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात अपने घोषणापत्र में की गई है जिस पर भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर में इस घटना को अंजाम दिया है।
श्री अवस्थी ने बताया कि मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के निर्देशानुसार ०6 मई को जिले के सभी ब्लॉकों में हनुमान चालीसा का पाठ युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे और आराध्य देव श्री हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि जो इस देश के अंदर इस तरह का माहौल बनाकर लोगों के बीच में भय का वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं उनको वह सद्बुद्धि दें। श्री अवस्थी ने कहा कि इस आयोजन के जरिए देश की खुशहाली और समृद्धि की भी कामना की जाएगी।
Created On :   6 May 2023 2:45 PM IST