- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक की सीने में गोली लगने से हुई...
युवक की सीने में गोली लगने से हुई मौत, आत्महत्या या हत्या जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, ककरहटी नि.प्र.। पन्ना के ककरहटी कस्बे में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब कस्बे के वार्ड क्रमांक १ में सीने में गोली लगने से मौत हो जाने की जानकारी सामने आई। मृतक युवक शोभित यादव पिता स्वर्गीय लाला यादव उम्र २४ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १ के शव को पुलिस द्वारा उसके घर के समीप पशुओं की सार से सूचना मिलने पर बरामद कर जिला चिकित्सालय पन्ना पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। युवक की हुई मोैत के मामले को लेकर पुलिस द्वार मर्ग कायम करते हुए जांच कार्यवाही की जा रही है। एसडीओपी पन्ना शिवप्रताप सिंह बघेल ने बताया कि युवक ने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या की है अथवा उसकी गोली मारकर हत्या की गई है इसकी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। घटना संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मृतक शोभित यादव अपने बडे भाई संदीप यादव उम्र ३० वर्ष के परिवार के साथ रहता था।
आज सुबह लगभग ०६-०७ बजे उसकी गोली लगने से मौत हो जाने की घटना की जानकारी चौकी पुलिस ककरहटी को मिली जिसके बाद चौकी प्रभारी ककरहटी जी.एस. वाजपेयी के नेतृत्व में चौकी पुलिस स्टॉफ घटना स्थल पर पहँुचा तथा घटना स्थल को पुलिस द्वारा सील करते हुए इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों दी गई। घटना की जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिला मुख्यालय पन्ना से पन्ना के एफएसएल टीम से फोटोग्राफर नत्थू यादव, एन्थोनी पसाना, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर विभा खरे घटना स्थल के लिए रवाना होकर घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस डॉग नूरी को लेकर मास्टर मन्सूर खान भी मौके पर पहँच गए। जहां पुलिस डॉग से घटना स्थल तथा आसपास का निरीक्षण करवाया गया। घटना संबधी सूचना एफएसएल वैज्ञानिक अधिकारी नीलेश निंज्जे सागर को दी गई जो कि अपरान्ह ककरहटी पहँुचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर उपलब्ध साक्ष्यों और घटना को लेकर जानकारी एकत्र की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी पन्ना द्वारा स्वयं घटना स्थल पहँुचकर घटना के संबध में प्रारंभिक जानकारियां ली गई तथा मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के संबध में चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। जिसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा घटना स्थल कार्यवाही पूरी करते हुए मृतक के शव को जिला चिकित्सालय पन्ना पोस्टमार्टम के लिए शाम को भिजवाया गया जहां पर मृतक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही किए जा रहे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस पूरे मामले को लेकर फिलहाल तेजी के साथ जांच कर रही है। प्रारंम्भिक रूप से जो जानकारियां सामने आई है उसके अनुसार मृतक का अपने बडे भाई से रूपए देने को लेकर बीते दो-तीन दिनों से वाद हो रहा था और इसको लेकर मृतक उनसे नाराज था ऐसे में युवक द्वारा आक्रोशित युवक स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली अथवा विवाद के चलते उसकी हत्या हुई यह पुलिस की विवेचना से ही स्पष्ट होगा।
इनका कहना है
घटना आज सुबह की है युवक के सीने में गोली लगने से मौत हुई है। घटना को लेकर प्रत्यक्ष रूप से कोई साक्षी अभी तक सामने नहीं आया है। जिससे यह पूरा मामला आत्महत्या अथवा हत्या का है यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।
शिवप्रताप बघेल
एसडीओपी पन्ना
Created On :   20 Aug 2023 12:17 PM IST