Parbhani News: सीनियर सिटीजन्स की सेवा के लिए निजी विधेयक पास, विधायक डॉ. राहुल पाटिल का प्रयास सफल

सीनियर सिटीजन्स की सेवा के लिए निजी विधेयक पास, विधायक डॉ. राहुल पाटिल का प्रयास सफल
  • वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 7,000 मानदेय
  • 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान

Parbhani News. सीनियर सिटीजन्स को हर महीने 7 हजार रुपए मानधन देकर स्वास्थ्य योजना शुरू करने की मांग वाला वरिष्ठ नागरिक सेवा-सुविधा निजी विधेयक विधायक डॉ. राहुल पाटिल ने विधानसभा के सत्र में प्रस्तुत किया। इस विधेयक को सभा ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी है। राज्यभर में वरिष्ठ नागरिकों की कई समस्याएं हैं। अनेक वरिष्ठ नागरिकों की यह शिकायत है कि बच्चे उनका भरण-पोषण नहीं कर रहे, तो कई के बच्चे नौकरी या अन्य कारणों से विदेश या अन्य स्थानों पर प्रवास कर चुके हैं। ऐसे निराधार और आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति माह 7 हजार रुपए मानदेय देकर उनके कष्टों को कम किया जा सकता है। इस उद्देश्य से विधायक डॉ. पाटिल ने यह निजी विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत करने की अनुमति मांगी थी, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। यह विधेयक जल्द ही विधानसभा में चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा और उस पर निर्णय लिया जाएगा।

इस विधेयक में निम्नलिखित मुख्य मांगें शामिल हैं

वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 7,000 मानदेय दिया जाए,

5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाए,

नियमित स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाए,

महाराष्ट्र दर्शन हेतु कम से कम 15 हजार का विशेष भत्ता दिया जाए,

वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू की जाए,

जिन बुजुर्गों की देखभाल उनके बच्चे नहीं कर रहे, उनके लिए भोजन और निवास की व्यवस्था की जाए,

इस उद्देश्य के लिए जिला स्तर पर विशेष व्यवस्था लागू की जाए।

विधायक डॉ. पाटिल ने विश्वास व्यक्त किया कि इस विधेयक पर जल्द ही चर्चा होगी और उसे मंजूरी मिलेगी।

महिलाओं के कैंसर की जांच हेतु विधेयक भी प्रस्तुत

महिलाओं के लिए हर जिला अस्पताल में मैमोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई जाए, जिला स्तर पर स्वतंत्र कैंसर उपचार केंद्र स्थापित किए जाएं, और महिलाओं के लिए कैंसर-रोधी वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाए इन मांगों वाला एक अन्य विधेयक भी विधायक डॉ. राहुल पाटिल ने विधानसभा में प्रस्तुत किया है।

Created On :   16 July 2025 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story