- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- टल रही पूरक परीक्षा से परेशान...
टल रही पूरक परीक्षा से परेशान विद्यार्थी, नतीजों में देरी से साल हो सकता है खराब
डिजिटल डेस्क, मुंबई । मुंबई महानगर क्षेत्र समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बरसात और जलजमाव की परेशानी के चलते दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाओं को दो दिन टालना पड़ा है और परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान करना पड़ा है। इसके अलावा विज्ञान के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी टलीं हैं। ऐसे में विद्यार्थी आशंकित है कि अगर नतीजों में ज्यादा देरी हुई तो उनका दाखिला इस साल नहीं हो पाएगा और उनका साल खराब हो सकता है। दरअसल विद्यार्थियों का साल खराब न हो इसीलिए अक्टूबर महीने में होने वाली पूरक परीक्षाएं जुलाई अगस्त महीने में ही ली जाने लगीं हैं। अगर विद्यार्थी पास हो जाते हैं तो इसी वर्ष बची हुई सीटों पर दाखिला ले सकते हैं। लेकिन भारी बारिश के चलते पहले 20 जुलाई और फिर 28 जुलाई को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा टालनी पड़ी। 20 जुलाई को रद्द की गई दसवीं की परीक्षा अब 2 अगस्त जबकि बारहवीं की परीक्षा 11 अगस्त हो होंगी।
28 जुलाई को 10वीं के समाज शास्त्र, इतिहास और नागरिक शास्त्र की परीक्षाएं थीं जो अब 3 अगस्त को होंगी। राज्यभर में करीब 8 हजार विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं दे रहे हैं। 12वीं की एक छात्रा ने बताया की रद्द हुई बोर्ड की परीक्षा की तारीख तो बता दी गई है लेकिन प्रैक्टिकल की जानकारी अब तक नहीं है। मुझे उम्मीद थी कि जल्दी नतीजे आ जाएंगे तो इसी साल अगली कक्षा में दाखिला ले लूंगी उम्मीद है कि देरी से परीक्षा के बाद भी। महाराष्ट्र राज्य विद्यार्थी पालक शिक्षक महासंघ के नितिन दलवी ने कहा ने कहा कि अगर नतीजों में देरी हुई तो इसके लिए विद्यार्थी जिम्मेदार नहीं हैं और उन्हें इसी साल दाखिला दिया जाना चाहिए जिससे उनका साल खराब होने से बचाया जा सके।
Created On :   29 July 2023 7:33 PM IST