- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- राजगढ़ किले की ओर जानेवाली सड़क पर...
राजगढ़ किले की ओर जानेवाली सड़क पर भूस्खलन
डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे जिले के वेल्हा तालुका स्थित राजगढ़ किले की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टान खिसक गए हैं और इसी स्थान पर शनिवार भोर में भूस्खलन की घटना घटी। सौभाग्य से उस वक्त कोई सैलानी नहीं था। इस घटना में भले ही कोई जन धन हानि नहीं हुई है मगर पुरातत्व विभाग की ओर सैलानियों से सावधानी बरतने की अपील की है।
वेल्हे तालुका के पर्यटन स्थलों पर छुट्टियों के दौरान और बरसात के मौसम में भारी भीड़ होती है। शनिवार और रविवार को, राजगढ़ और तोरणा किलों में चार से पांच हजार से अधिक पर्यटक आते हैं। पूरे किले को देखने के दौरान, अति उत्साही पर्यटकों को किले के कई खतरनाक स्थानों पर तस्वीरें लेते या स्टंट करते देखा जा सकता है। इस बीच भूस्खलन की की घटना घटी। इसकी जानकारी मिलने पर पुरातत्व विभाग के कर्मचारी बापू साबले, आकाश कछारे, पवन साखरे ने पर्यटकों को इस खतरनाक जगह से होकर जाने से रोक दिया है।
राज सदरे से बालेकिल्ला की ओर जाने वाली सड़क पर दो-तीन बड़े पत्थर गिरे हुए हैं और उन पत्थरों के साथ पेड़, झाड़ियां और मिट्टी का ढेर भी नीचे आ गया है। उन्होंने कहा कि किला की ओर जाने वाली सड़क कुछ हद तक साफ हो गई है, लेकिन भारी बारिश के कारण आगे भूस्खलन होने की संभावना है। बारागांव मावल क्षेत्र में लव ग्रुप ग्राम पंचायत के सरपंच शंकरराव रेनुसे और वाजेघर के सामाजिक कार्यकर्ता विकास नलावडे ने कहा कि चूंकि राजगढ़ और तोरणा गडकोट में भारी बारिश हो रही है, इसलिए पर्यटकों को उन स्थानों पर जाने से रोक दिया जाना चाहिए जहां उन्हें खतरनाक माना जाता है। इस संबंध में पुरातत्व विभाग के सहायक निदेशक विलास वाहने ने कहा, 'भारी बारिश के कारण बाले किले की ओर जाने वाली सड़क पर पत्थर और मिट्टी आ गई है, साथ ही पेड़ और झाड़ियां भी गिर गई हैं और बाले किले की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, लेकिन पर्यटकों को सहयोग करना चाहिए और किले के खतरनाक स्थानों पर जाने से बचना चाहिए। भोर के उपमंडल अधिकारी राजेंद्र कचारे ने कहा, 'दुर्घटना से बचने के लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
Created On :   22 July 2023 7:37 PM IST