Pune News: इंद्रायणी नदी पर बना पुल अचानक ढहा, शव बरामद कई पर्यटक लापता - राहत बचाव कार्य जारी

इंद्रायणी नदी पर बना पुल अचानक ढहा, शव बरामद कई पर्यटक लापता - राहत बचाव कार्य जारी

Pune News. इंद्रायणी नदी पर बना पुल अचानक ढह गया। हादसे में 25-30 सैलानियों के फंसने की खबर है। इसकी सूचना मिलते ही बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। नदी पर बना पुल पुराना था। रविवार को अचानक टूटकर गिर गया। मौके पर प्रशासन, एनडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया।

बचाव कार्य

NDRF और दमकल विभाग सहित स्थानीय गोताखोर सक्रिय

कुछ को सुरक्षित निकाला गया

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल में जंग लग चुका था। कई बार मरम्मत की मांग की गई थी।

पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था.

रविवार को यहां पहुंचे पर्यटक पुल के बीच पर जाकर सेल्फी ले रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पुल पर करीब 100-120 सैलानी खड़े थे। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण इंद्रायणी नदी में पानी का तेज बहाव है। अचानक पुल गिर गया। कई लोग पानी की तेज बहाव में बह गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ ने 38 लोगों को नदी से बाहर निकाला। ग्रामीण इलाके कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा है. घटना पुणे के मावल तालुका की है।तालेगांव दाभाड़े कस्बे के पास प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला है, जहां पर इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल ढहा है।

Created On :   15 Jun 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story