- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- हीरा है सदा के लिए टैगलाइन वाले...
हीरा है सदा के लिए टैगलाइन वाले तनिष्क में हुई साढ़े 3 करोड़ की ठगी
डिजिटल डेस्क, पुणे। 'हीरा है सदा के लिए' टैगलाइनवाले वाले हीरे के जेवरातों के तनिष्क शोरूम में एक महिला से साढ़े तीन करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबन्ध में शोरूम के मैनेजर, कैशियर, बिजनेस मैनेजर और शो रूम के मालिक समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मुख्य सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में लोनी कालभोर की रहवासी एक 46 वर्षीय महिला ने विश्रामबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके तहत चेतन विस्पुते नामक मुख्य सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके सहित संगीता महाजन, तेजल पवार, अमोल मोहिते, सागर धोंडे, चंदन गुप्ता, धवल महेता, हितेश पुनमिया नामक आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वादी महिला का पेट्रोल पंप व अन्य व्यवसाय है। दिसंबर 2018 से समय-समय पर हुई कमाई से उन्होंने लक्ष्मी रोड स्थित तनिष्क के शोरूम से 4 करोड़ 19 लाख रुपए के हीरे के आभूषण खरीदे थे। क्योंकि वह इस बार नियमित ग्राहक थी, इसलिए उनकी मांग पर शोरूम के मैनेजर और कैशियर ने उन्हें डिस्काउंट भी दिया। इसी बीच जनवरी 2023 में उन्होंने शो रूम में गहनों के बारे में पूछताछ की और पुराने गहने बदलने को कहा, तो उनसे टालमटोल की गई। शिकायतकर्ता ने जब शोरूम के मुख्य सेल्समैन चेतन विस्पुते को फोन किया, तो उसने फोन का जवाब देना बंद कर दिया।
इसके चलते शिकायतकर्ता को उनकी नियत पर शक हो गया। फिर उन्होंने अपनी हीरे की ज्वेलरी को तनिष्क के दूसरे शोरूम में दिखाया। उस शो रूम की ओर से कहा गया कि उनकी हीरे की ज्वेलरी दरअसल बहुत हल्की क्वालिटी की है। उन्हें ऊंचे दामों पर सस्ते हीरे के आभूषण दिए गए। उसने अधिक रकम का फर्जी बिल बनाकर उस पर तनिष्क की मोहर लगा दी और छूट देने का झांसा दिया। हल्के जेवरात के लिए अधिक राशि के बिल का भुगतान कर महिला से 3 करोड़ 48 लाख 85 हजार 997 रुपए की ठगी की गई। आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कृष्णा इंदलकर मामले की जांच कर रहे हैं
Created On :   5 July 2023 7:42 PM IST