राष्ट्रवादी कांग्रेस में दोफाड़ नहीं, अभी भी एकसंघ है पार्टी

राष्ट्रवादी कांग्रेस में दोफाड़ नहीं, अभी भी एकसंघ है पार्टी
सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे के लंबित मुद्दों को लेकर गुरुवार को सांसद सुप्रिया सुले ने मनपा आयुक्त विक्रम कुमार से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया, जिससे सियासी गलियारों में सबकी नजरें कौंध गई। सांसद ने दावा किया है कि, हमारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अब भी एकसंघ है, पार्टी टूटी नहीं है। पार्टी का एक समूह सत्ता में है और दूसरा गुट विरोध में है। अजित पवार हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। हम अब भी उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

देशभर के विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया अघाड़ी की बैठक 30 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है। इस छह दिन पहले सांसद सुप्रिया सुले ने अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक उप मुख्यमंत्री बीजेपी का है। अन्य क्या हैं? किस पार्टी से हैं? मुझें नहीं पता। बीजेपी ने तीन बार राष्ट्रवादी को तोड़ने की कोशिश की। पार्टी को कई बार तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वे असफल रहे। हालांकि इस बार बीजेपी ऐसा करने में सफल रही। वे कुछ भी करके सत्ता में आना चाहते हैं। खुद देवेन्द्र फड़नवीस भी साम दाम दंड भेद की बात कह चुके हैं। वे बड़े नेता हैं, उन्होंने 105 विधायक जिताकर लाए। फिर भी उन्हें मुख्यमंत्री पद नहीं दिया गया। उनकी पार्टी ने उनके साथ नाइंसाफी की है, उनके बारे हम क्या कहें?bउन्होंने आगे कहा, शरद पवार चार बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। राष्ट्रवादी पार्टी के गठन के बाद से, पवार साहब ने कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। इंडिया के सभी घटक दल आज भी पवार साहब को नेता मानते हैं। हमारे विधायक पवार के नेतृत्व में चुने गये हैं। कई बार हमारी पार्टी राज्य में नंबर वन रही।

Created On :   24 Aug 2023 1:23 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story