प्रधानमंत्री का पुणे दौरा; एसपीजी ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

प्रधानमंत्री का पुणे दौरा; एसपीजी ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

डिजिटल डेस्क, पुणे। लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार स्वीकारने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, मेट्रो योजना के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त को पुणे दौरे पर हैं। मोदी के पुणे दौरे के मद्देनजर पुणे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) फोर्स वन की टुकड़ियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। साथ ही पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी को 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया जायेगा।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा एक दिवसीय होगा। विमान से वह लोहगांव स्थित वायु सेना के हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से वे हेलीकॉप्टर से शिवाजीनगर स्थित कृषि महाविद्यालय के मैदान में पहुंचेंगे। इसके बाद वे वाहन से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल की तीन इकाइयां तैनात की जाएंगी। फोर्स वन दस्ता तैनात किया जाएगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी की टीमों पर होगी। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियों की योजना बनाई है।

पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक, अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, रामनाथ पोकले, विशेष शाखा के उपायुक्त पी. राजा आदि ने बंदोबस्ती की योजना बनाई है। एक विशेष सुरक्षा दल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा की समीक्षा की है। हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थान (हेलीपैड), कार्यक्रम स्थल, साथ ही प्रधानमंत्री का काफिला जिस रास्ते से गुजरेगा। उस रूट का निरीक्षण किया गया है।

प्रधानमंत्री के दौरे के मौके पर मंगलवार (1 अगस्त) को शहर में परिवहन व्यवस्था में बदलाव होगा। प्रधानमंत्री श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई दर्शन के लिए गणपति मंदिर जाएंगे। इसके बाद उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के हाथों लोकमान्य तिलक पुरस्कार एसपी महाविद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। सर्किल वन के पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल मध्य क्षेत्र में सुरक्षा के प्रभारी होंगे। एसपी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम केवल आमंत्रितों हेतु होगा। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन देखने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। शिवाजीनगर पुलिस मुख्यालय के मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम सभी के लिए खुला रहेगा। वहां दस हजार लोगों के लिए बैठक व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी।

Created On :   29 July 2023 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story