- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- आधे घंटे की बारिश में नए टर्मिनल पर...
Pune News: आधे घंटे की बारिश में नए टर्मिनल पर जमा हो गया पानी, यात्री बोले - अभी ये हाल तो बरसात में क्या होगा

- यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन पर उठाए सवाल
- अभी ये हाल तो बारिश में क्या होगा
Pune News. पिछले कुछ दिनों से शहर में शाम के बाद तेज बारिश हो रही है। अबतक तो सड़क पर ही जल जमाव होता था, लेकिन सोमवार की बारिश से पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर भी पानी भर गया। एग्जिट गेट पर ही जल जमाव हो गया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि आधे घंटे बाद सबकुछ सामान्य हो गया। परंतु तबतक यात्रियों की लंबी कतारें लग चुकी थीं। इससे सवाल उठने लगे हैं कि इतनी सी बारिश में ये हाल है तो मानसून में क्या होगा?
अभी ये हाल तो बारिश में क्या होगा? यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन पर उठाए सवाल?
सोमवार की शाम को विमानतल परिसर में मूसलधार बारिश हुई। पानी के निकासी में बाधा आने की वजह से नए टर्मिनल के एग्जिट गेट पर पानी भर गया। जिसके चलते यात्रियों को इंट्री के लिए कतार में काफी समय बिताना पड़ा। इतना ही नहीं यात्रियों को छोड़ने के लिए आए वाहनों को जमे पानी से ही मार्ग निकालना पड़ा। परेशान यात्रियों ने सवाल उठाए कि करोड़ों रुपए खर्च कर नया टर्मिनल बनाया गया है। हाल ही में इसकी शुरुआत हुई है। अभी ये हाल है तो सोचो बारिश में क्या होगा?
जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई
युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रथमेश आबनावे ने कहा कि जल जमाव ने पोल खोल कर रख दी है। बुनियादी ढांचे का डंका पीटने वाले प्रशासन और केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग की अकार्यक्षमता को दर्शाता है। यात्रियों, नागरिकों औऱ सामाजिक संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया है। केंद्रीय नागरिक उड्ड्यन राज्यमंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल को ज्ञापन दे कर मामले की गहन जांच की मांग की है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। आबनावे ने कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ उद्घाटन की तस्वीरें खींचकर सब कुछ ठीक-ठाक होने का दिखावा किया जा रहा है। लेकिन हकीकत में काम की गुणवत्ता में कमी और फंड के दुरुपयोग का यह उदाहरण चौंकाने वाला है। यह तस्वीर सिर्फ पुणे एयरपोर्ट तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे पुणे शहर में ऐसी ही दयनीय स्थिति देखने को मिल रही है। सांसद मुरलीधर मोहोल को जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी।
संतोष डोके डायरेक्टर, पुणे एयरपोर्ट के मुताबिक अधिक बारिश के चलते आधे घंटे के लिए पानी जम गया था, बाद में सबकुछ सामान्य हो गया।
Created On :   20 May 2025 9:09 PM IST