बिस्तर में ही मौत के आगोश में सो गया 4 सदस्यों का परिवार

बिस्तर में ही मौत के आगोश में सो गया 4 सदस्यों का परिवार
  • सेवानिवृत्त शिक्षक का था परिवार
  • घटना से पूरा गांव स्तब्ध

डिजिटल डेस्क, पुणे। वाल्मीक पठार स्थित सीनबूर के ग्रामीणों के लिए कल की सुबह चौंकाने वाली थी। गांव के एक सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ उनकी पत्नी, बेटे और विवाहित बेटी सहित चार की बिस्तर पर ही मौत की खबर गांव में हवा की तरह फैल गई। यह खबर सुनते ही जो भी व्यक्ति मौके पर पहुंचा, वह एक पल के लिए स्तब्ध रह गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक पूरा परिवार ख़त्म हो गया है।

ढेबेवाड़ी घाटी के एक छोर पर स्थित करीब साढ़े पांच हजार लोगों का गांव है, जिसे पूरा सतारा जिला मुंबईकरों के गांव के नाम से जानता है। कुछ अपवादों को छोड़कर यहां के गृहस्थ जीविका के लिए मुंबई में हैं और मजदूरों की संख्या बड़ी है। गाँव में बड़ी संख्या में सार्वजनिक गणेश मंडल भी हैं और वे गणेशोत्सव के दौरान अपनी जीवंत झांकियों के लिए पाटन तालुका में अद्वितीय हैं। हालांकि गांव में आज हुई घटना ने सानबुर समेत पूरी ढेबेवाड़ी घाटी को हिलाकर रख दिया। गांव में आनंद जाधव के घर में उनके समेत चार लोगों की मौत के सही कारण को लेकर भी कई लोग तरह-तरह के तर्क व्यक्त करते दिखे। जाधव का घर सनबुर-रुवाले रोड से कुछ दूरी पर है। यह घर दूसरे घर से एक तरफ है और वहां तक पहुंचने के लिए फिसलन भरा रास्ता है।


Created On :   22 July 2023 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story