कोल्हापुर में बाहरी और उधार का प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं

कोल्हापुर में बाहरी और उधार का प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं
ठाकरे गुट के सम्मेलन में पदाधिकारियों की पुरजोर मांग

डिजिटल डेस्क, पुणे। हर बार शिवसेना ने लोकसभा के लिए कोल्हापुर और हातकणंगले निर्वाचन क्षेत्रों में बाहरी और उधार के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा। ये सभी सांसद बने लेकिन शिवसेना छोड़ दी। कोल्हापुर में हुए सम्मेलन में शिवसेना ठाकरे गुट के पदाधिकारियों ने पुरजोर मांग की कि आगामी लोकसभा में किसी भी हालत में बाहरी या उधार का कोई उम्मीदवार नहीं होना चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक मालोजीराजे छत्रपति, पूर्व सांसद राजू शेट्टी की भी कड़ी आलोचना की गई।

यह सम्मेलन शिवसेना ठाकरे गुट के संपर्क प्रमुख अरुण दुधवाडकर की अध्यक्षता में शाहू स्मारक भवन में आयोजित की गई। इसमें कोल्हापुर और सांगली जिले के शिव सेना पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला प्रमुख विजय देवणे ने कोल्हापुर से और जिला प्रमुख मुरलीधर जाधव ने हातकणंगले लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी मांगी। इस दौरान मुरलीधर जाधव ने कहा, हम शिवसैनिकों ने किसी मृत मां का दूध नहीं पिया। शिवसेना छोड़ने के बाद बिना यह विचार किए कि कौन सही है या कौन नहीं, सांसद धैर्यशील माने और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाटिल यद्रावकर के घर पर मार्च निकाला गया। 15 दिन के अंदर ही माने शिवसेना में शामिल हो गए और सांसद बन गए, लेकिन यह अब नहीं चलेगा।

विजय देवने ने कहा, हम संगठन के लिए खून बहाते हैं, संगठन जिंदा है क्योंकि शिवसैनिक पेट में रोटी के बिना सड़कों पर उतरते हैं। ऐसे में उम्मीदवार देते वक्त हमको प्राथमिकता दें, न कि बाहरी आयातित उम्मीदवार लादा जाए। इस अवसर पर शहर प्रमुख रवि इंगवाले, पूर्व विधायक सत्यजीत पाटिल, उल्हास पाटिल, डाॅ. सुजीत मिनचेकर के भाषण हुए। अरुण दूधवाडकर ने कहा, मुझे आप सबकी भावनाएं समझ आती हैं। हम पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथों को मजबूत करना चाहते हैं। इसलिए वे जो फैसला देंगे उसे स्वीकार करें और हर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें, यह अपील भी उन्होंने की।

Created On :   8 July 2023 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story