बीएससी बायोटेक के एडमिशन अचानक रद्द

बीएससी बायोटेक के एडमिशन अचानक रद्द
छात्रों व अभिभावकों का आंदोलन

डिजिटल डेस्क, पुणे। पिछले दो महीनों से अहमदनगर कॉलेज प्रशासन ने अहमदनगर कॉलेज में बीएससी बायोटेक शाखा के लिए छात्रों का प्रवेश लिया है। शुल्क का भुगतान भी करा लिया गया। फिर शनिवार को अचानक अहमदनगर कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों का दाखिला रद्द कर दिया गया और कॉलेज ने सलाह दी कि छात्र जमा किए गए दस्तावेज लेकर कहीं और अपना एडमिशन ले लें। बायोटेक शाखा अचानक बंद होने से नाराज अभिभावकों, छात्रों ने अहमदनगर कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

जन आधार सामाजिक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश पोटे, शिव राष्ट्र सेना के संतोष नवसुपे सहित अहमदनगर कॉलेज में बीएससी बायोटेक में प्रवेश लेने वाले लगभग 30 से 35 छात्र और उनके माता-पिता अहमदनगर कॉलेज के प्रशासन कार्यालय के सामने एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पोटे ने कहा, बायोटेक शाखा के अचानक बंद होने से छात्रों के पास आगे प्रवेश लेने के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा। अहमदनगर कॉलेज में 1 अगस्त को बीएससी बायोटेक की कक्षाएं नए सिरे से शुरू होनी थीं और बाकी बचे 8 दिनों में दूसरे कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश संभव नहीं है. अन्य सभी कॉलेजों में बायोटेक के लिए दाखिले पूरे हो चुके हैं।

अहमदनगर कॉलेज प्रशासन इस स्थान पर कक्षाएं दोबारा शुरू नहीं करेगा। आग्रह किया कि हमें अपने बच्चों की व्यवस्था दूसरे कॉलेजों में करनी चाहिए। जब उन्होंने नगर कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, इसलिए उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को साथ लिया और बीएससी बायोटेक शाखा खोलने की मांग को लेकर अहमदनगर कॉलेज के प्रशासन द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में जन आधार सामाजिक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश पोटे ने कहा कि वे सोमवार को सभी छात्रों और अभिभावकों से मिलेंगे और घटना का विरोध करेंगे। इस अवसर पर संतोष नवसुपे, रावसाहेब काले, किरण गाडवे, गणेश जाधव, सौरभ गाडवे आदि सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   22 July 2023 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story