- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- कुरियर में ड्रग्स होने का भय दिखाकर...
कुरियर में ड्रग्स होने का भय दिखाकर वृद्धा से ठगे 20 लाख
डिजिटल डेस्क, पुणे। आपका कुरियर से भेजा हुआ पार्सल कस्टम विभाग में फंस गया है, वह आगे नहीं बढ़ सकता, क्योंकि उसमें नशीली दवाएं थीं। ऐसा डर दिखाकर पुणे की एक वृद्ध महिला से 20 लाख रुपए की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कर्वेनगर इलाके में रहने वाली 59 वर्षीय वरिष्ठ महिला ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और कहा कि वह कूरियर ऑफिस से बोल रही है। इसमें कहा गया कि आपका पार्सल मुंबई के सीमा शुल्क विभाग में फंस गया है क्योंकि आपके द्वारा भेजे गए पार्सल में 500 ग्राम ड्रग्स हैं। इस डर से कि महिला के आधार कार्ड का इस्तेमाल भारत के बाहर ड्रग्स भेजने के लिए एनसीबी के पास शिकायत दर्ज की गई है, उसे स्काइप एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया था। इसके बाद उसने महिला के मोबाइल फोन तक पूरी पहुंच हासिल कर ली और उसकी निजी जानकारी का इस्तेमाल कर महिला के बैंक खाते से 20 लाख 81 हजार 634 रुपये ट्रांसफर कर लिए।यही नहीं महिला को कहा गया कि आपके खाते में मौजूद पैसों को स्कैन करना होगा। इसके लिए आप अपनी एफडी, म्यूचुअल फंड का सारा पैसा फलां खाते में भेज दें। साइबर चोर के कहने पर महिला ने एफडी तोड़कर बताए गए बैंक खाते में पैसे भेज दिए। बाद में खुद को ठगे जाने का एहसास होने पर महिला तुरंत साइबर पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुणे की साइबर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सावधानी बरतने की अपील : पुणे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आपने पार्सल नहीं भेजा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी कॉल आने पर सबसे पहले साइबर पुलिस को सूचना देना जरूरी है।कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड न करें न ही किसी भी लिंक पर क्लिक करें। यदि साइबर धोखाधड़ी ढाई लाख के भीतर है, तो स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। अगर साइबर फ्रॉड में खर्च की गई रकम ढाई लाख से ज्यादा है तो शिवाजी नगर स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। मोबाइल नंबर 7058719371/ 7058719375 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही शिकायत crimecyber.pune@nic.in पर ई-मेल द्वारा भी दर्ज की जा सकती है।
Created On :   29 July 2023 7:17 PM IST