पैट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए संदिग्ध निकले मोस्ट वांटेड आतंकी

पैट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए संदिग्ध निकले मोस्ट वांटेड आतंकी
वाहन चोरी के शक में पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, पुणे। पैट्रोलिंग के दौरान वाहनचोरी के शक में पकड़े गए दो संदिग्ध मोस्ट वांटेड आतंकी निकलने से पुणे नगरी में खलबली मच गई है। पुणे के कोथरुड इलाके में बीती रात पकड़े गए ये संदिग्ध आतंकी एनआईए द्वारा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दर्ज किए मामले में वांटेड हैं। उन पर पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। पैट्रोलिंग के दौरान पकड़े जाने के बाद की गई पूछताछ में दोनों से एक के बाद एक चौंकानेवाली जानकारी सामने आती गई। उनके घर से पुलिस को 4 मोबाइल, एक लैपटॉप के साथ एक कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल उनके एक साथी जो फरार हो चुका है, की तलाश जारी है।

पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार के मुताबिक, पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के नाम मोहम्मद युनूस साकी और इम्रान खान (निवासी मध्यप्रदेश) है। इस दौरान उनका एक साथी फरार हो गया है, उसकी तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई है। साकी और खान के खिलाफ पुणे के कोथरुड पुलिस थाने में वाहन चोरी की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये दोनों मूल मध्यप्रदेश के निवासी है। उनके खिलाफ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एनआईए ने मामला दर्ज किया गया है। इसमें वे फरार चल रहे थे, फरारी के दौरान वे पिछले डेढ़ साल से पुणे के कोंढवा इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। पुणे में किसके संपर्क में थे, उनके साथ और कितने लोग हैं आदि की जांच पड़ताल जारी है।

कोथरुड पुलिस स्टेशन के पुलिस कांस्टेबल प्रदीप चव्हाण और अमोल नाज़न गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने दो संदिग्धों को बाइक चोरी करने की कोशिश करते देखा। उन्होंने तुरंत दोनों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। जांच के दौरान उनसे अलग-अलग चौंकाने वाली जानकारी मिलने के बाद सारा सिस्टम अलर्ट हो गया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत कोथरुड थाने पहुंचे। इसके बाद पुणे एटीएस और आईबी ने उनसे पूरे दिन पूछताछ की। बाद में दोनों संदिग्ध आतंकवादी निकले जिन्हें एनआईए ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। ये दोनों रतलाम में सूफ़ा नामक आतंकी संगठन के संपर्क में थे। देश विघातक कार्रवाई करने की तैयारियों के बीच इस संगठन के सदस्य पकड़े गए थे। तब इमरान और यूनुस भाग निकलने में सफल रहे। उन पर एनआईए ने पांच लाख का इनाम भी घोषित किया है। इस बीच एनआईए, आईबी और एटीएस एजेंसियां पुणे पहुंच चुकी हैं और उन्होंने जांच शुरू कर दी है।

Created On :   19 July 2023 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story