कोल्हापुर में साढ़े 4 लाख की गोवा निर्मित शराब बरामद

कोल्हापुर में साढ़े 4 लाख की गोवा निर्मित शराब बरामद
माल सहित आरोपी गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। एक्साइज विभाग के दस्ते ने कोल्हापुर में अजरा अंबोली रोड पर विक्टोरिया ब्रिज के पास 4 लाख 48 हजार 520 रुपये की गोवा निर्मित शराब का स्टॉक जब्त किया है। इस मामले में शिवाजी अनंत धायगुडे (उम्र 55, फातिमानगर, पुणे) को कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई एक्साइज के गडहिंग्लज डिवीजन ने की।

राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के अधीक्षक रवींद्र आवले के आदेश के मुताबिक, कोल्हापुर जिले में नकली गोवा शराब की बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक, गडहिंग्लज डिविजन की टीम अजरा अंबोली रोड पर गश्त कर रही थी। अजारा के पास विक्टोरिया ब्रिज के पास एक संदिग्ध कार नंबर (MH-12- DY.4593) मिली। जब ड्राइवर से पूछताछ की गई और तलाशी ली गई तो कार में 35 पेटी गोवा शराब मिली। कार समेत 35 पेटी शराब जब्त कर ड्राइवर शिवाजी धायगुड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Created On :   18 July 2023 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story