Satna News: युवक ने फर्सा मारकर पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट

युवक ने फर्सा मारकर पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट
  • नागौद कस्बे में दिनदहाड़े वारदात से हडक़ंप, आरोपी फरार
  • आरोपी ने फर्सा से ताबड़तोड़ वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया और मौके पर ही फर्सा फेंक कर भाग गया।
  • घटना के पीछे की वजह आरोपी की पत्नी को मृतक के द्वारा भगा ले जाने की रंजिश बताई जा रही है।

Satna News: नागौद थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड पर सढ़वा में युवक ने फरसे से हमला कर पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल उर्फ लाला पुत्र बृजेश श्रीवास्तव 32 वर्ष, निवासी सुरदहा थाना जसो, बीते काफी समय से एक ठेका कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था।

इन दिनों उसकी ड्यूटी सढ़वा रेलवे स्टेशन पर लगाई गई थी। शुक्रवार की सुबह गोपाल अपने एक दोस्त के साथ बाइक से काम पर जा रहा था, तभी लगभग 8 बजे स्टेशन के रास्ते पर सुरदहा निवासी अशोक पयासी ने धारदार फरसा लेकर घेर लिया। यह देखकर गोपाल और उसका दोस्त अलग-अलग दिशा में भागने लगे, मगर घबराहट में वह गड्ढे में फंस गया। तब आरोपी ने फर्सा से ताबड़तोड़ वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया और मौके पर ही फर्सा फेंक कर भाग गया।

उधर जब तक गोपाल का साथी रेलवे स्टेशन से मदद लेकर लौटा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसने फौरन ही ठेकेदार और पुलिस को सूचित कर दिया, जिस पर टीआई अशोक पांडेय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

बनाई गई दो टीमें

दिनदहाड़े हत्या की खबर लगने पर प्रोबेशनर आईपीएस और कोठी थाना इंचार्ज मनीष भारद्वाज के साथ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने मौके पर जाकर जरूरी साक्ष्य जुटाए, तो वहीं फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए नागौद टीआई अशोक पांडेय और जसो टीआई रोहित यादव के नेतृत्व में दो टीमें बनाकर धरपकड़ के लिए रवाना कर दीं, तो वहीं प्रोबेशनर आईपीएस एक टीम लेकर आरोपी की खोज में निकल पड़े, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उसकी कुछ खबर नहीं लगी। इस बीच पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया और हत्या का अपराध भी पंजीबद्ध किया है।

आरोपी की पत्नी को भगा ले गया था मृतक

इस घटना के पीछे की वजह आरोपी की पत्नी को मृतक के द्वारा भगा ले जाने की रंजिश बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अशोक के तीन बच्चे हैं, जिनको पढ़ाने-लिखाने के लिए लगभग 5 साल पहले उसने नागौद में किराये पर मकान लिया और पत्नी को भी उनके साथ भेज दिया। इस दौरान अशोक के पत्नी की नजदीकियां पड़ोस में रहने वाले गोपाल श्रीवास्तव से बढ़ गईं और एक वर्ष पूर्व वह पति और बच्चों को छोडक़र प्रेमी के साथ चली गई, तभी से अशोक गुस्से में आग बबूला रहने लगा।

वह तीनों बच्चों को नागौद से वापस गांव ले गया तो वहीं हर समय हाथ में फर्सा लेकर घूमने लगा और खुलेआम गोपाल को मार डालने की धमकी भी देने लगा था। इस बीच मृतक नागौद लौट आया और प्रेमिका के साथ किराये पर कमरा लेकर रहने लगा था, तभी से आरोपी उस पर हमले की फिराक में घूम रहा था।

Created On :   3 May 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story