- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला की...
Satna News: धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला की हत्या, बेटे के ऊपर भी किया हमला, 3 संदेही हिरासत में

- सूत्रों की मानें घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। हमलावर शराब के नशे में थे।
- प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Satna News: बरौंधा थाना अंतर्गत खोही बेलउंंहान में धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। हमलावरों में मृतका के बेटे पर भी हमला किया। मझगवां में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला की हत्या के मामले में 3 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
खेत में सो रहे थे मां-बेटा
पुलिस के मुताबिक खोही बेलउंहान निवासी क्षमता वर्मा पति स्वर्गीय रामबहोरी (60) बकोट गांव में खेत के किनारे झोपड़ी में सो रही थी। उसका बेटा लखन (22) भी झोपड़ी के बाहर सो रहा था। तभी बीती रात तकरीबन 2 बजे 3 नाबालिग आरोपियों ने धारदार हथियार से मां-बेटे के ऊपर हमला कर दिया।
सिर में गंभीर चोट की वजह से मिंता की मौके पर मौत हो गई। लखन को भी चोट आई है। उसे आनन-फानन मझगवां सीएचसी भेजा गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूत्रों की मानें घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। हमलावर शराब के नशे में थे।
Created On :   12 May 2025 1:43 PM IST