- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- होटल के कमरे में लग रहे थे लाखों के...
Satna News: होटल के कमरे में लग रहे थे लाखों के दांव, पुलिस ने छापा मारकर एमपी-यूपी के 13 जुआरियों को पकड़ा

- होटल के कमरे में लग रहे थे लाखों के दांव
- पुलिस ने छापा मारकर एमपी-यूपी के 13 जुआरियों को पकड़ा
- 5 लाख 16 हजार नकदी के साथ 3 लाख के मोबाइल फोन जब्त
Satna News: कोलगवां पुलिस ने बस स्टैंड के पास एक होटल में छापा मारकर ताश के पत्तों पर रुपयों की हार-जीत का दांव लगा रहे एमपी-यूपी के 12 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिनके कब्जे से 5 लाख 16 हजार नकदी के साथ 3 लाख के 14 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिलने पर इवनिंग स्टार होटल के रूम नंबर-201 में दबिश दी गई, जहां 13 लोग जुआ खेलते मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया और जुआ एक्ट की धारा 13 के साथ बीएनएस की धारा 112(2) के तहत कायमी कर पूछताछ की जा रही है। वहीं होटल संचालक और मैनेजर की भूमिका को जांच में लिया गया है। साक्ष्य मिलने पर इन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है।
इनकी हुई गिरफ्तारी ---
जुआ-फड़ से गिरफ्तार आरोपियों में यूपी के मिर्जापुर से आए मनोज कुमार पुत्र शिवप्रसाद सोनकर 27 वर्ष, निवासी कौढिया खुर्द, प्रवेश कुमार पुत्र निर्मल दास मौर्य 44 वर्ष, निवासी अहरौरा, सोनभद्र जिले के रोशन पुत्र गोविंद सिंह 34 वर्ष, निवासी ओबरा बस्ती-पनारी, चित्रकूट जिले के उदय नारायण पुत्र अर्जुन प्रसाद कश्यप 33 वर्ष, निवासी मऊ-मुस्तकिल-मौछीबू, हाल कटनी, गौरव पुत्र स्वर्गीय गोविंद मेहरा 32 वर्ष, निवासी माधव नगर-कटनी, कमलेश पुत्र रमेश पटेल 29 वर्ष, निवासी जिहुली-कटनी, लोकेन्द्र जैन पुत्र महेन्द्र चंद्र जैन 34 वर्ष, निवासी देवेन्द्र नगर-पन्ना, हाल विराट नगर, राघव बागरी उर्फ राघवेंद्र पुत्र रामेश्वर प्रसाद 30 वर्ष, बालेन्द्र पुत्र रामभइया बागरी 27 वर्ष, निवासी धौरहरा, योगेन्द्र पुत्र भइयालाल अहिरवार 22 वर्ष, निवासी बड़ेरिया, थाना सिंहपुर, रोहित पुत्र राजललन बागरी 35 वर्ष, निवासी पतेरी, दिप्पू पुत्र नंदीलाल अहिरवार 24 वर्ष, निवासी अमौधा, थाना सिविल लाइन, पराग पुत्र जीतेन्द्र नंदवानी 22 वर्ष, निवासी डालीबाबा, थाना कोतवाली, को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   1 May 2025 6:13 PM IST