Satna News: रिहायसी कॉलोनी में कबाड़ गोदाम से उठीं आग की लपटें

रिहायसी कॉलोनी में कबाड़ गोदाम से उठीं आग की लपटें
  • 5 घंटे तक 7 दमकलों के साथ जूझते रहे 25 फायर फाइटर, 1 लाख लीटर पानी भी खर्च
  • गोदाम के अंदर प्लास्टिक समेत कई तरह का कबाड़ मौजूद होने से काला-जहरीला धुआं निकल रहा था
  • तमाम कोशिशों के बावजूद आग पर काबू पाने में 5 घंटे का वक्त लग गया।

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैम्प के एक कबाड़ गोदाम में सोमवार शाम अचानक आग भडक़ गई, जिसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। फायर टीम को आग पर काबू पाने में 5 घंटे से ज्यादा का वक्त और 1 लाख लीटर पानी खर्च करना पड़ा।

नगर निगम के फायर अधिकारी आरपी परमार ने बताया कि रिहायसी इलाके में स्थित कबाड़ गोदाम में शाम 4 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर फौरन दमकल टीम को रवाना किया गया, लेकिन आग इतना भीषण रूप ले चुकी थी कि एक गाड़ी काफी नहीं थी, ऐसे में एक-एक कर 7 फायर ब्रिगेड, 2 वॉटर लॉरी और एक पोकलिन मशीन के साथ 25 फायर फाइटर को बचाव कार्य में लगाया गया।

काले धुएं से बचाव कार्य में आई बाधा

गोदाम के अंदर प्लास्टिक समेत कई तरह का कबाड़ मौजूद होने से काला-जहरीला धुआं निकल रहा था, जिसके चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में फायर फाइटर गीला कपड़ा मुंह पर बांधकर काम कर रहे थे। अंदर जाने का रास्ता भी बाधित था, ऐसे में पोकलिन मशीन से दीवार तोडक़र पानी की बौछार की गई। बचाव कार्य के दौरान एक कर्मचारी के घायल होने की खबर है।

डरे-सहमे रहे लोग

तमाम कोशिशों के बावजूद आग पर काबू पाने में 5 घंटे का वक्त लग गया। पूरी कार्यवाही के दौरान मोहल्ले के लोग डरी-सहमी हालत में घरों के बाहर घूमते रहे। आखिर में जब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, तब जाकर रहवासियों ने राहत की सांस ली। यह कबाड़ गोदाम सिंधी कैम्प निवासी कमल मेहवानी पुत्र गोवर्धनदास का बताया गया है, जिसमें आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे।

Created On :   20 May 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story