- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हत्या के आरोपियों की तलाश में...
Satna News: हत्या के आरोपियों की तलाश में झारखंड पुलिस की सतना में दबिश, टीम के पहुंचने से पहले ही दोनों वांटेड चकमा देकर भागे

- हत्या के आरोपियों की तलाश में झारखंड पुलिस की सतना में दबिश
- टीम के पहुंचने से पहले ही दोनों वांटेड चकमा देकर भागे
Satna News: झारखंड में युवक की हत्या करने के बाद सतना में एक रिश्तेदार के घर पर फरारी काट रहे 2 आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। ऐसे में टीम को खाली हाथ लौटने पर मजबूर होना पड़ा। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत मडऱा गांव में जमीनी विवाद के चलते बीते जुलाई माह में आरोपी राजेश पांडेय और दीपक पांडेय ने खेत पर मवेशी चरा रहे सुनील पासवान 35 वर्ष की लाठी-डंडों से बेदम पिटाई करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए और छिपते-छिपाते सतना में रहने वाले दूर के रिश्तेदार के घर आकर रुक गए।
छापे में हाथ लगी निराशा
उधर दोनों की तलाश में जुटी झारखंड पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद आरोपियों के नए ठिकाने का पता लगा लिया और उनको पकडऩे के लिए यहां पहुंच गई। पुलिस टीम ने कोतवाली में आमद दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों को साथ लेकर आरोपियों के छिपने के ठिकाने की निगरानी करने के बाद शनिवार को उक्त घर पर छापा मार दिया, मगर तब तक आरोपी दीपक और राजेश फरार हो चुके थे। काफी खोजबीन करने के बावजूद दोनों लोग हाथ नहीं आए। माना जा रहा है कि किसी ने पुलिस की खबर आरोपियों तक पहुंचाई थी। अंतत: हताश पुलिस टीम ने मदद करने वाले रिश्तेदारों को रडार पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
Created On :   17 Aug 2025 2:49 PM IST