- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अवैध मांस दुकानों के खिलाफ सड़क पर...
Satna News: अवैध मांस दुकानों के खिलाफ सड़क पर उतरा विहिप

- विरोध-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, तब 11 दुकानों पर की गई कार्रवाई
- वर्ष 2009 में जिला न्यायालय में आमजन की तरफ से याचिका लगाई गई थी
- उक्त याचिका पर न्यायालय ने अवैध मांस कारोबार को जनहित में बंद करने का आदेश दिया था
Satna News: नगर निगम क्षेत्र में जवाहर नगर दुर्गा मंदिर के सामने संचालित मांस की दुकानों को हटाने के लिए गुरुवार शाम को विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उग्र विरोध प्रदर्शन कर 100वीं दफा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ सडक़ पर टायर जलाकर नाराजगी जताई गई।
धरना के चलते सिविल लाइन से कलेक्ट्रेट तक जाने वाला मार्ग 2 घंटे तक बाधित रहा। सुरक्षा के लिहाज से एडिशनल एसपी सिटी डॉ. शिवेश सिंह बघेल और सीएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिन्होंने धरना स्थल की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर स्टॉपर लगाकर आवागमन रोक दिया था। अंतत: एसडीएम राहुल सिलाडिया को ज्ञापन सौंपने के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया।
कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप
विरोध-प्रदर्शन के लिए सडक़ पर उतरे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्ष 2009 में जिला न्यायालय में आमजन की तरफ से याचिका लगाई गई थी, जिसमें नगर निगम आयुक्त, एसडीएम सिटी, सिविल सर्जन, उप संचालक पशु चिकित्सा, जिला प्रमुख पर्यावरण विभाग समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को पार्टी बनाया गया था।
उक्त याचिका पर न्यायालय ने अवैध मांस कारोबार को जनहित में बंद करने का आदेश दिया था, मगर तत्कालिक कार्रवाई के बाद प्रशासन पीछे हट गया। इसको लेकर कई बार ज्ञापन दिया गया और सडक़ पर विरोध जताया गया, मगर दिखावे की कार्रवाई के अलावा कभी भी ठोस कदम नहीं उठाए गए।
8 दुकान सीज, 3 को हटाया
विरोध प्रदर्शन के बाद हरकत में आए निगम प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित 3 मांस दुकानों को तुरंत हटा दिया, तो वहीं 8 दुकानों को सीज किया गया, जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद प्रताप सिंह समेत अतिक्रमण दस्ता के कर्मचारी भी शामिल रहे।
पार्षद ने दिया समर्थन
विहिप और बजरंग दल के द्वारा शहर में कई स्थानों पर खुले में मांस की बिक्री रोकने के लिए उठाई गई आवाज को नगर निगम के पार्षद गोपी गेलानी, मनीष टेकवानी, महेन्द्र पांडेय, रानी बालकृष्ण शुक्ला, रमेश शुक्ला, मंजू गणेश यादव, आदित्य यादव और उत्तम बाल्मीकि ने भी समर्थन दिया है।
ये रहे शामिल
विरोध-प्रदर्शन में विहिप के जिला अध्यक्ष विक्रम चौधरी, लखन केसरवानी, यतेन्द्र पाठक, राजबहादुर मिश्रा, नरेश शुक्ला, विपिन सिंह, सतीश सुखेजा, सचिन शुक्ला, अमित कामरानी, राकेश तिवारी, राकेश मिश्रा, मनोहर डिगवानी, हरिओम गुप्ता, मनोहर वाधवानी, रावेन्द्र सिंह, सुमित परोहा, अबीर द्विवेदी, दीपक सोई, विकास सुखेजा, राजू परवंदा, मनीष शर्मा, गंगाराम होतवानी, बबलू श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, शशि शेखर सिंह, आदर्श त्रिपाठी, अनंत मिश्रा, प्रयास मिश्रा, बादल चतुर्वेदी, ऋषभ शुक्ला, विकास तिवारी, आदर्श मिश्रा, प्रसून मिश्रा, पंकज तोमर, जैकी छाबरिया, विनोद जायसवाल, सुजल वाल्मीकि मौजूद रहे।
Created On :   19 Sept 2025 1:47 PM IST