Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत सूने घर से लाखों की चोरी

सिविल लाइन थाना अंतर्गत सूने घर से लाखों की चोरी
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने के साथ अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
  • आलमारी में रखे लगभग 1 लाख 21 हजार रुपए और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए

Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत बगहा बाइपास में स्थित सूने घर का ताला तोडक़र चोरों ने नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि गृहस्वामी नीतेश कुशवाहा, बुधवार शाम को गढिय़ा टोला स्थित किराना दुकान पर आ गया था, जबकि अन्य परिजन पहले से ही दूसरे घर चले गए थे।

इस मौके का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने एमडीपुरम-खैरा स्थित घर का ताला तोडक़र आलमारी में रखे लगभग 1 लाख 21 हजार रुपए और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।

रात करीब 10 बजे दुकान से घर लौटने पर नीतेश को चोरों की करतूत पता चली, तब उसने डायल 112 पर शिकायत की तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करने के साथ अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

Created On :   19 Sept 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story