Satna News: नागौद थाना क्षेत्र के गिंजारा गांव में एक साथ 4 घरों में चोरी

नागौद थाना क्षेत्र के गिंजारा गांव में एक साथ 4 घरों में चोरी
  • पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।
  • मामले में दो फरियादियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Satna News: नागौद थाना क्षेत्र के गिंजारा गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक के बाद एक, चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में दो फरियादियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने पहले शिब्बू अहिरवार पिता रमैया अहिरवार के घर का ताला तोडक़र सोने-चांदी के गहनों के साथ 10 हजार रुपए नकद पार कर दिया।

इसके बाद निखिल अहिरवार के घर से मोबाइल फोन, इंद्रकली अहिरवार के घर से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 9 सौ रुपए नकद के बाद लल्ला बागरी के घर से चोरों ने पेटी पार कर दी। सुबह जब चोरी की खबर गांव में फैली, तभी गांव के बाहर खेत में पेटी मिली। पेटी का सामान बिखरा पड़ा था। गहने और नकदी गायब थी।

Created On :   12 May 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story