- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मेडिकल के 38 डॉक्टरों को नहीं मिला...
Seoni News: मेडिकल के 38 डॉक्टरों को नहीं मिला नॉन प्रैक्टिस अलाउंस

- जल्द मिलने की कही जा रही बात, प्रयासों में जुटा मेडिकल कॉलेज प्रशासन
- मेडिकल में पदस्थ 38 ऐसे डॉक्टर्स हैं, जिनके द्वारा निजी प्रेक्टिस नहीं की जा रही है।
Seoni News: सिवनी में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ तो हो गया है, लेकिन यहां की व्यवस्थाएं ट्रैक पर नहीं आ पा रही हैं। हाल ही में उजागर हुआ है कि इंटर्नशिप कर रहे फॉरेन रिटर्न 71 महिला-पुरुष इंटर्न डॉक्टर तथा 30 महिला-पुरुष सीनियर रेजिडेंट (एसआर) नियम विपरीत एक ही बिल्डिंग में रह रहे हैं।
वहीं, मेडिकल के डॉक्टरों को अब तक नॉन प्रेक्टिसिंग एलाउंस भी नहीं मिल पाया है। यह आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपए तक पहुंच गया है। हालांकि, मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसे लेकर एक्टिव है और जल्द डॉक्टरों को नॉन प्रेक्टिसिंग एलाउंस मिलने की बात कही जा रही है।
एक बार भी नहीं मिला
सिवनी मेडिकल कॉलेज में पिछले सत्र से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई प्रारंभ हो गई थी। इससे पूर्व ही फैकल्टी की पदस्थापना कर दी गई थी। मेडिकल का लोकार्पण पिछले साल 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया था।
मेडिकल में पदस्थ 38 ऐसे डॉक्टर्स हैं, जिनके द्वारा निजी प्रेक्टिस नहीं की जा रही है। नियमानुसार इन सभी को नॉन प्रेक्टिसिंग अलाउंस दिया जाना है, जिसकी कुल राशि लगभग 1.38 करोड़ रुपए हो गई है। नॉन प्रेक्टिसिंग अलाउंस सैलरी में जुडक़र आता है, लेकिन एक बार भी इसकी राशि सैलरी में जुडक़र नहीं आई है।
किसी भी नए मेडिकल में भुगतान नहीं
जानकारी के अनुसार पिछले साल प्रदेश में प्रारंभ हुए सिवनी सहित चारों मेडिकल कॉलेज में नॉन प्रेक्टिसिंग अलाउंस का भुगतान डॉक्टरों को नहीं किया गया है। इनमें सतना, भिण्ड व नीमच के मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं। हालांकि डॉक्टरों द्वारा लगातार की जा रही मांग के चलते मेडिकल प्रशासन के साथ ही शासन स्तर पर भी प्रयास शुरु हो गए हैं। बताया जा रहा कि शासन की मंजूरी मिलते ही जल्द ही डॉक्टरों को नॉन प्रेक्टिसिंग एलाउंस मिलने लगेगा।
इनका कहना है-
सिवनी के साथ प्रारंभ हुए प्रदेश के चारों मेडिकल कॉलेज में अभी डॉक्टरों को नॉन प्रेक्टिसिंग एलाउंस नहीं दिया गया है। शासन ने प्रस्ताव मांगा है। जल्द ही राशि मिलने लगेगी।
- परवेज अहमद सिद्दिीकी, डीन, मेडिकल कॉलेज, सिवनी
Created On :   4 Aug 2025 2:28 PM IST