- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- किराए से बुक कार लेकर हो गए थे फरार
Seoni News: किराए से बुक कार लेकर हो गए थे फरार

- लखनादौन पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
- घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की।
Seoni News: लखनादौन पुलिस ने कार चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों को पकड़ा है। आरोपियों ने लखनादौन से किराए की कार बुक की और उसी की चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी ट्रेन और मकानों में चोरी करने में काफी माहिर हैं।
ये है मामला
लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि सनाईडोंगरी निवासी ललित अहिरवार 27 जुलाई को तीन लोगों को कार क्रमांक एमपी 20 जेडजे 0717 से नागपुर ले जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने उल्टी आने की बात कहकर कार को रूकवाया। जैसे ही ललित कार से उतरकर सडक़ किनारे लघुशंका करने लगा, तभी तीनों कार को लेकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की।
पांढुर्ना के पास पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पांढुर्ना जिले के लोधीखेड़ा में कार समेत पकड़ा। आरोपी कार को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने नरसिंहपुर के निरंजन वार्ड निवासी सूरज (27) पिता डालचंद चौधरी , गाडरवाड़ा खुलरी निवासी आशीष (24) पिता राजा सोलंकी और नीलेश (21) पिता प्रदीप जाटव को गिरफ्तार किया।
आरोपी सूरज निगरानीशुदा बदमाश है जिसके खिलाफ 27 अपराध पंजीबद्ध हैं। आशीष के खिलाफ 21 और नीलेश के खिलाफ 7 अपराध दर्ज हैं। इस कार्रवाई में एसआई श्रीचंद मरावी ,प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार बानखेड़े, आरक्षक नवनीत पांडे, धनेश्वर यादव,लकेश पटले ,ओमकार पटेल, सूरज मेहरा, चंदन रघुवंशी शामिल रहे।
Created On :   30 July 2025 1:10 PM IST