- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कांग्रेस ने शहडोल को तोड़ा था हमने...
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023: कांग्रेस ने शहडोल को तोड़ा था हमने संभाग बनाया :शिवराज
- 17 दिसंबर को होगी वोटिंग
- बीजेपी-कांग्रेस में होगी सीधी टक्कर
- सीएम बोले शहडोल वाले मेरे दिल में बसते हैं
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अपने पहले चुनावी दौरे पर जिले के अंतरा (जयसिंहनगर) तथा भठिया (जैतपुर) पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस ने तो शहडोल को तोड़ दिया था, हमने संभाग बनाया। शहडोल वाले मेरे दिल में बसते हैं। उन्होंने लाड़ली बहना योजना का उदाहरण देते हुए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांगे्रसी आजकल बड़े परेशान हैं। जलने वाले जलते हैं तो जलें, हम मध्यप्रदेश के विकास का काम करते रहेंगे। जनसभा से पूर्व शिवराज ने अंतरा में कंकाली माता और भठिया में मां सिंहवाहिनी के दर्शन तथा पूजा-अर्चना की।
टिकट न मिलने से खफा ललन सिंह भाजपा में हुए शामिल
जैतपुर सीट से कांग्रेस में टिकट मांग रहे बुढ़ार जनपद के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को भठिया में आयोजित जनसभा दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भाजपा का दामन थाम लिया। वे पार्टी द्वारा उन उमा धुर्वे को टिकट देने से खफा थे जो पिछला चुनाव हार गई थीं। जैतपुर में भाजपा भी जयसिंह मरावी का नाम घोषित कर चुकी है।
Created On :   16 Oct 2023 8:59 PM IST