अग्नि हादसे के बाद बनी निरीक्षण टीम ने सौंपा प्रतिवेदन, कलेक्टर करेंगी अंतिम निर्णय

अग्नि हादसे के बाद बनी निरीक्षण टीम ने सौंपा प्रतिवेदन, कलेक्टर करेंगी अंतिम निर्णय
श्रीराम अस्पताल में नहीं मिले इमरजेंसी एक्जिट के डिस्प्ले, पार्किंग व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

शहर के निजी श्रीराम अस्पताल में 25 अपै्रल को लगी आग के बाद बनी निरीक्षण टीम ने अपना जांच प्रतिवेदन सीएमएचओ सौंप दिया है। जहां से बंद लिफाफे में कलेक्टर के पास प्रेषित कर दिया गया है। निरीक्षण प्रतिवेदन के बारे में पता चला है कि टीम ने अस्पताल में इमरजेंसी एक्जिट का डिस्प्ले नहीं पाया, जो नियमानुसार होना चाहिए। ऊपरी मंजिल पर बने प्रायवेट रूम की गैलरियां संकरी मिलीं, क्योंकि गैलरी में रैक व अन्य सामग्री रख दी गई थीं। अस्पताल परिसर के बाहर वाहन पार्किंग की व्यवस्था गाइड लाइन के अनुरूप नहीं मिलीं। अस्पताल भवन में आग लगने की वजह जनरेटर को ही बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने और कई खामियां और कमियों का उल्लेख करते हुए कुछ सुझाव भी दिए हैं।

अस्पताल प्रबंधन को नोटिस

जांच प्रतिवदेन आने के साथ ही श्रीराम अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी की गई है। सीएमएचओ की ओर से जारी नोटिस में यह जवाब चाहा गया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने जो कमियां पाई गई हैं वह ठीक नहीं है। नियमानुसार समस्त व्यवस्थाएं क्यों दुरुस्त नहीं मिलीं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पांडेय के अनुसार जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंप दिया गया है। वहां से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य संस्थाएं भी जांच की हद में

श्रीराम अस्पताल मामले में हुए निरीक्षण के बाद अन्य निजी चिकित्सालय भी जांच के दायरे में आ चुके हैं। दैनिक भास्कर द्वारा लगातार कमियों को उजागर किया जा रहा है। पार्किंग, प्रवेश-निकासी व भवन निर्माण में जो खामी सामने हा रही हैं, उनको लेकर एनओसी जारीकर्ता संस्थाओं द्वारा फालोअप नहीं लिया जाता। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि सभी संस्थाओं की पड़ताल कराई जाएगी।

इनका कहना है

जांच प्रतिवेदन का अध्ययन अभी नहीं किया है। चेक करा लेते हैं कि प्रतिवेदन में क्या है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

वंदना वैद्य, कलेक्टर

Created On :   6 May 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story