भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सामने ही भिड़े जिले के पदाधिकारी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सामने ही भिड़े जिले के पदाधिकारी
शहडोल सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचते ही अनूपपुर के लिए लेट होने और ब्यौहारी से कोर ग्रुप में सदस्य बढ़ाने पर विवाद

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को सर्किट हाउस में भोजन उपरांत बगल कक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे तो मुश्किल से चार मिनट ही रुके और वापस आराम कक्ष के लिए निकल गए। खास बात यह है कि इन चार मिनटों में ही जिले में संगठन की कमियां खुलकर बाहर आ गई। प्रदेशाध्यक्ष के बैठक कक्ष में पहुंचते ही जिले के प्रमुख पदाधिकारी ने कहा कि अनूपपुर के लिए लेट हो रहा है तो कक्ष में बैठे दूसरे कार्यकर्ताओं ने तीव्र आपत्ति जताई। कहा कि प्रदेशाध्यक्ष को लेट होगा तो वे स्वयं ही कह देंगे, जिले के प्रमुख पदाधिकारी को इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिए। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा था क्योंकि जिले के पदाधिकारियों को चिंता इस बात की भी सता रही थी कि कार्यकर्ता जिले में संगठन की कमियां न गिनाने लग जाएं।

इस बीच ब्यौहारी से पहुंचे एक पदाधिकारी ने कहा कि कोर गु्रप में ब्यौहारी से सांसद व विधायक के अलावा और किसी को नहीं रखा गया है। पदाधिकारी के इतना कहते ही प्रमुख पदाधिकारी ने चुप कराने की कोशिश की और इस बात को लेकर काफी गहमा गहमी भी हुई। बड़ी बात यह है कि यह सब कुछ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने ही हुआ। सर्किट हाउस में हुए घटनाक्रम की चर्चा सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सरगर्म रही। कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता पर पदाधिकारियों को कड़ा एक्शन लेना चाहिए।

भोजन की टेबल में फूटा असंतोष का गुबार

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का रविवार को सर्किट हाउस में वरिष्ठजनों के साथ भोजन का कार्यक्रम था। इसमें सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को छोडक़र तीन ही वरिष्ठजन शामिल हुए। भोजन उपरांत चर्चा में जनप्रतिनिधियों के असंतोष का गुबार फूटा। जिला मुख्यालय में आवास नहीं मिलने, विधायकों की नहीं सुनने, कांग्रेस नेता द्वारा लगाए आरोप पर संगठन की ओर से जवाब नहीं देने की बात रखी गई। एक पदाधिकारी ने तो यहां तक कहा कि लगता ही नहीं कि प्रदेश में पार्टी की सरकार है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा यह सब सुनते रहे।

Created On :   23 May 2023 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story