- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भाजपा में संगठन की नब्ज टटोलने...
भाजपा में संगठन की नब्ज टटोलने आएंगे अन्य प्रदेशों के विधायक
डिजिटल डेस्क, शहडोल।
विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। इसी कड़ी में अब अन्य प्रदेशों के विधायकों के दौरे की तैयारी है। ये विधायक जिला स्तर से लेकर मंडल और बूथ स्तर तक दौरा करेंगे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की नब्ज टटोलेंगे। यह भी पता लगाएंगे की जमीनी स्तर पर भाजपा की स्थिति कितनी मजबूत है और आगे कितना काम करने की जरूरत है। प्रदेश के सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ, एक सप्ताह तक चलाए जाने वाले विधायक प्रवास अभियान के लिए जिला स्तर पर पार्टी ने प्रभारी भी तय कर दिए हैं।
संभागीय प्रभारी ने लिया फीडबैक
भाजपा के शहडोल संभागीय प्रभारी शरतेंदू तिवारी बीते दिनों शहडोल व अनूपपुर का दौरा कर पार्टी के वरिष्ठजनों से मिले। संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की। इससे पहले भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी पीतांबर टोपनानी व विधानसभा चुनाव जिला प्रभारी राजेंद्र भारती की मौजूदगी में भाजपा कार्यालय में बैठक कर कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट के लिए को लेकर चर्चा की। भाजपा जिला महामंत्री संतोष लोहानी के अनुसार बैठक के बाद अब जिले के सभी मंडल में यह क्रम चल रहा है। रविवार को शक्ति केंद्र में बैठक होगी, जिसमें बूथ प्रभारियों को बुलाकर प्रत्येक बूथ में 51 प्रतिशत वोट पर चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस की समन्वय बैठक आज, जीत का मंत्र देंगे कमलनाथ
बैठकों में कार्यकर्ताओं की बढ़ती संख्या से कांग्रेस केनेता गदगद हैं। उनका मानना है कि प्रदेश की सत्ता हासिल करने उनका कार्यकर्ता तैयार और उत्साहित है। कार्यकर्ताओं के इस उत्साह को बनाए रखने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शनिवार को भोपाल में समन्वय बैठक बुलाई है। इसमें जिले से करीब ढा़ई दर्जन नेता पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कमलनाथ सबकी सुनेंगे और आगे कैसे काम करना इस बात से भी अवगत कराएंगे। यानि समन्वय समिति में शामिल वरिष्ठजनों को वे जीत का मंत्र देंगे। सूत्रों के मुताबिक भोपाल में होने वाली यह बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि पिछले सप्ताह ही कमलनाथ की टीम सर्वे कर वापस भोपाल लौटी है।
टिकट के लिए विधानसभावार मंथन
कांग्रेस पार्टी अगस्त माह के दूसरे पखवाड़े में यानि 15 अगस्त के बाद विधानसभावार मंथन कर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी। इसके साथ ही मंडलम और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक कर प्रत्येक बूथ में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीएलए (बूथ लेबल एजेंट) से बात कर उनकी समस्याओं को सुना व समझा जाएगा। साथ ही समस्याओं के निराकरण और जीत की राह पर आगे बढऩे की रणनीति भी बनाई जाएगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि अगस्त माह में प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुंच सुनिश्चित कर संगठन को और मजबूत करने की तैयारी है। पार्टी जयसिंहनगर और जैतपुर में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्दी कर सकती है, इसके लिए सभी संभावनाओं पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी।
Created On :   12 Aug 2023 2:36 PM IST