- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एक जिला एक उत्पाद : समूहों को...
एक जिला एक उत्पाद : समूहों को स्वरोजगार से जोडऩे में लापरवाही
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एक जिला-एक उत्पाद योजना में हल्दी यूनिट लगाने के लिए कल्याणपुर में पंचायत भवन के समीप जगह चिन्हित करने के बाद 6 माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी दस्तावेज तैयार नहीं हो सका। इसका नुकसान यह हुआ कि यहां महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए हल्टी यूनिट लगाने में देरी हुई। कल्याणपुर में हल्दी यूनिट के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) ने सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी) मद से 25 लाख रुपए देने की बात कही है। इसमें 18 लाख रूपए मशीन व शेष राशि शेड व अन्य निर्माण के लिए है।
उद्यानिकी और एनआरएलएम के अधिकारी देते रहे तारीख पर तारीख
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में कल्याणपुर में हल्दी यूनिट लगाने के लिए उद्यानिकी विभाग और ग्रामीण आजीविका परियोजना (एनआरएलएम) विभाग के अधिकारी तारीख पर तारीख नियत करते रहे। कलेक्टर द्वारा पूछे जाने पर हर बार यह कहा गया कि जल्दी ही दस्तावेज तैयार जरुरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
2 साल में 4 यूनिट ही लगी
जिले को किसी भी एक उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो साल पहले प्रारंभ की गई एक जिला एक उत्पाद योजना में शहडोल जिले में 2 साल में हल्दी की चार यूनिट ही लगी। इसमें एक ब्यौहारी व एक बुढ़ार सहित दो अन्य शामिल हैं। कल्याणपुर और सरिहट में यूनिट लगाने की तैयारी प्रक्रिया में है।
कलेक्टर ने लगाई जमकर फटकार, जारी किया नोटिस
हल्दी यूनिट लगाने में उद्यानिकी विभाग के अधिकारी परस्ते और एनआरएलएम विभाग के विष्णुकांत विश्वकर्मा की लापरवाही पर कलेक्टर वंदना वैद्य ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि दोनों ही अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसकी जानकारी उनके विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजकर कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।
Created On :   23 May 2023 2:43 PM IST