पासपोर्ट कार्यालय : एपीओ का निरीक्षण और नौ दिन बाद भी जवाब का इंतजार

पासपोर्ट कार्यालय : एपीओ का निरीक्षण और नौ दिन बाद भी जवाब का इंतजार

संभाग मुख्यालय में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सुविधा केंद्र (पीओपीएसके) को लेकर 29 मई को असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफीसर (एपीओ) एस फरणी धरण के निरीक्षण के 9 दिन बाद भी डाक अधीक्षक शहडोल को जवाब का इंतजार है। शहडोल में पीओपीएसके खोलने के लिए 2018 में स्वीकृति मिलने के पांचवे साल भी इस सुविधा को लेकर संशय इसलिए भी है क्योंकि 2 मार्च को कलेक्टर परिसर पर ही चिन्हित एक दूसरा कमरा देखने यही अधिकारी आए तो निरीक्षण के 38 दिन बाद 11 अप्रैल को रिपोर्ट में बताया कि कमरा उपयुक्त नहीं है। इस पर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर वंदना वैद्य ने 24 अप्रैल को 750 वर्गफिट का स्वतंत्र भवन आबंटित किया। भवन स्वीकृति संबंधी पत्र डाक अधीक्षक को दिया।

इसके लिए 35 दिन बाद 29 मई को एपीओ एस फरणी धरण पीओपीएसके लिए स्वीकृत स्थानीय निर्वाचन भवन का दोबारा निरीक्षण करने पहुंचे। भवन के हर कोने का बारीकी से जायजा लेने के बाद कलेक्टर वंदना वैद्य से भी मुलाकात की। खासबात यह है कि भवन निरीक्षण के 9 दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय डाकघर अधीक्षक को पीओपीएसके खोलने संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

लगते रहे हैं उदासीनता के आरोप

शहडोल में पासपोर्ट सुविधा केंद्र की स्वीकृति 2018 से पहले मिली थी। तब से लेकर अब तक तत्कालीन भाजपा सांसद ज्ञान सिंह और वर्तमान सांसद हिमाद्री सिंह पर उदासीनता बरतने के आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पीओपीएसके स्वीकृति के बाद डाक विभाग ने पहले तो पत्र लिख दिया कि यहां उपयुक्त भवन ही नहीं है। नागरिक सामने आए और भवन के लिए तत्कालीन कलेक्टर से पत्र लिखवाया तो लगातार चार साल से उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफीसर एक बार निरीक्षण कर जवाब देने में एक से डेढ़ माह लगा रहे हैं। इस लेटलतीफी पर जनप्रतिनिधि उदासीन हैं।

इसलिए जरुरी है सुविधा

> आदिवासी अंचल शहडोल संभाग में पासपोर्ट सुविधा केंद्र नहीं होने के कारण फोटो वेरीफिकेशन से लेकर दूसरे कार्यों के लिए अंचल के रहवासियों को भोपाल, सतना व दूसरे शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है।

> पासपोर्ट से संबधित कार्य पडऩे पर दूर शहरों तक जाने में समय के साथ ही धन की भी बर्बादी होती है।

- 29 मई को एपीओ ने वर्तमान में स्वीकृत भवन का निरीक्षण किया है। इस निरीक्षण के बाद जवाब का इंतजार है। उन्होंने कलेक्टर से भी मुलाकात की थी। संभावना है कि अब जल्द ही सुविधा प्रारंभ होगी।

आरयू रहमान

अधीक्षक डाकघर शहडोल

Created On :   8 Jun 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story