- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पिता के आगे चल रहे बाइक सवार बेटे...
Shahdol News: पिता के आगे चल रहे बाइक सवार बेटे को ट्रक ने कुचला

- मौके पर मौत, जैतपुर से जनकपुर लौट रहे थे पिता-पुत्र
- पीछे से आ रहे पिता ने यह नजारा देखा तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई।
- ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
Shahdol News: जिले के जैतपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कुनुक नदी बारंगवा रोड में हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में पिता के सामने बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के जनकपुर निवासी राजबहोर 40 वर्ष अपने पिता गोविंद सिंह के साथ रिश्तेदारी में जैतपुर आए थे।
जहां से दोनों वापस जनकपुर लौट रहे थे। बेटा राजबहोर बाइक से आगे-आगे चल रहा था, जबकि पिता गोविंद सिंह दूसरे वाहन से उसके पीछे थे। तभी कुनुक नदी बरगांव रोड के पास रेत अनलोड कर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार राजबहोर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पीछे से आ रहे पिता ने यह नजारा देखा तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। मौके पर वे रोते बिलखते रहे। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची। ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था। ट्रक को जब्त करते हुए पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
Created On :   2 April 2025 12:59 PM IST