Shahdol News: बेमौसम की जरा सी बारिश और उफान पर नालियां

बेमौसम की जरा सी बारिश और उफान पर नालियां
  • बारिश पूर्व तैयारी में नगर पालिका लापरवाह, नागरिक होंगे परेशान
  • जल भराव की सबसे अधिक समस्या नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में ही होती है।
  • नागरिकों का कहना है कि बरसात आने के पहले जल निकासी के साथ नाले-नालियों की सफाई आवश्यक है।

Shahdol News: बेमौसम की जरा सी बारिश में शहर के नाले व नालियां उफान पर आ जाती हैं, मुख्य सडक़ें गंदे पानी से लबालब हो जाते हैं। बरसात आने में अब एक-डेढ़ माह का ही समय बचा है, इसके पूर्व यदि साफ-सफाई व जल निकासी की व्यवस्था नहीं बनाई गई, तो इस बरसात में भी नागरिकों को भारी मुसीबतों से गुजरना पड़ सकता है। नगरपालिका इस दिशा में लापरवाह बनी हुई है। उसके द्वारा बरसात पूर्व सफाई के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन अप्रैल-मई की असमय की बरसात पोल खोल रही हैं।

इन स्थानों पर होता है भराव

जल भराव की सबसे अधिक समस्या नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में ही होती है। इंदिरा चौक की ओर से बहता पानी इसी जगह पर आता है। दोनों ओर नालियां तो बनी हैं लेकिन दुकानदारों ने ढक रखा है। गुरुनानक चौक के पास से आहूजा मार्केट तक नाली का पानी सडक़ पर आता है। इसके बाद राममंदिर की ओर जाने वाले अहिंसा चौक में आकर थम जाता है, क्योंकि नाली की ऊंचाई सडक़ से ऊपर तक है। गांधी चौक से नटराज होटल तक यही हालात बनते हैं। न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में गत वर्ष बुरे हालात बने थे। यही हाल अन्य जगहों का है।

सफाई के साथ निकासी जरूरी

नागरिकों का कहना है कि बरसात आने के पहले जल निकासी के साथ नाले-नालियों की सफाई आवश्यक है। ताकि बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी से बचा जा सके। नालियों के ऊपर अतिक्रमण हटाकर नालों की चौड़ाई बढ़ाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं पर नगरपालिका को ध्यान दिया जाना चाहिए।

Created On :   12 May 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story