- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- टाइल्स कारोबारी पर 25 लाख रुपए...
टाइल्स कारोबारी पर 25 लाख रुपए स्पॉट फाइन, एक करोड़ की गड़बड़ी की आशंका
शहर में संचालित आशीर्वाद टाइल्स में जीएसटी एनटी इवेजन ब्यूरो की छापामार कार्रवाई के दौरान कई लाख रुपए के वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आ रहा है। तीन दिन तक चली कार्रवाई के दौरान संचालक से 25 लाख रुपए मौके पर ही जमा करा लिए गए हैं। कार्रवाई करने पहुंची जीएसटी टीम को आशंका है कि अभी 90 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक की वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आ सकता है। 21 मई की आधी रात तक चले जांच-पड़ताल के बाद सेल-परचेज संंबंधी दस्तावेज जब्त कर टीम अपने साथ जबलपुर ले गई है। जिसकी पड़ताल के दौरान संचालक को नोटिस देकर जबलपुर बुलाया जाएगा। असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी एनटी विजन ब्यूरो इवेजन प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कि जांच के बाद जो भी अतिरिक्त राशि निकलेगी उसे भी जमा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मामला जीएसटी चोरी का है। आगे की विधिवत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि अखिलेश गुप्ता के गोदाम एवं आवास में शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे से छापे की कार्रवाई शुरु की गई थी। आशीर्वाद टाइल्स गोदाम तथा आवास में एक साथ सर्वे की कार्रवाई शुरु की गई।
Created On :   23 May 2023 2:14 PM IST