- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जबलपुर से बारात लेकर आए बस चालक की...
जबलपुर से बारात लेकर आए बस चालक की करंट से मौत
जबलपुर से बारात लेकर कंचनपुर आए बस चालक की हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद बस में आग भी लग गई। यह हादसा रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हुआ। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान सारे बाराती शादी में जा चुके थे, वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम कंचनपुर में हरीलाल-संदीप कारपेंटर के यहां रविवार को जबलपुर से बस क्रमांक एमएच 46 बीबी1457 में बारात आई थी। बारात लगने के बाद वधू के परिजनों ने हाइवे किनारे बस खड़ी करा दी, लेकिन बस चालक राम कुमार मौर्य 33 वर्ष पिता गणेश मौर्य निवासी जबलपुर बस्ती के अंदर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्कूल के सामने बस खड़ी कर दी। खाना खाने के बाद इस बात से अनजान कि बस के ठीक ऊपर से 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन गुजरी है, सोने के लिए बस के ऊपर चढ़ गया। तभी करंट का जोरदार झटका लगा और चालक जलते हुए नीचे आ गिरा। करंट से बस के ऊपरी व अंदर के हिस्से में आग भी लग गई। नीचे की ओर मौजूद परिचालक को भी झटका लगा। जिसने घटना देखकर आवाज लगाकर लोगों को बुलाया। आग बुझाने का प्रयास करने के साथ नगरपालिका से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तुरंत की सक्रियता से बस को जलने से बचा लिया गया। वहीं बुरी तरह झुलसे चालक की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   23 May 2023 2:39 PM IST