अनाज से भरा ट्रक पलटा, ब्यौहारी में लगा लंबा जाम सडक़ चौड़ीकरण कार्य की लेटलतीफी ने बढ़ाई मुसीबत

अनाज से भरा ट्रक पलटा, ब्यौहारी में लगा लंबा जाम सडक़ चौड़ीकरण कार्य की लेटलतीफी ने बढ़ाई मुसीबत

डिजिटल डेस्क, शहडोल/ब्यौहारी। निर्माणाधीन शहडोल-रीवा राजमार्ग का चौड़ीकरण ब्यौहारी वासियों के साथ इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। कार्य के दौरान लेटलतीफी और गड़बड़ी हर रोज जाम के रूप में सामने आ रहा है। सोमवार को भी लंबा जाम लग गया, जब अनाज से भरा एक ट्रक सडक़ के बीचों बीच पलट गया। सडक़ के जिस ओर से आवागमन हो रहा था उसी ओर वाहन के पलटने से वाहनों का निकलना बंद हो गया। यह वाहन एफसीआई ब्यौहारी से अनाज लोड कर जयसिंहनगर जा रहा था।

तभी पेड़ उखाडऩे के लिए बने गड्ढे में फंसकर पलट गया। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी बीच सडक़ रेत लोड हाइवा के खराब हो जाने से पांच किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया था। जब से सडक़ चौड़ीकरण का काम चालू हुआ है, राजमार्ग पर जाम लग रहा है। सडक़ निर्माण में जिन वृक्षों को जड़ से खत्म किया गया वहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिन्हें ठीक से भरा नहीं गया। भारी वाहन इनमें फंस कर पलट जाते हैं। ब्यौहारी में यातायात पुलिस नहीं होने के कारण अव्यवस्था का आलम रहता है। सडक़ चौड़ीकरण कार्य में लापरवाही भी देखी जा रही है।

Created On :   23 May 2023 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story