अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की मौत

जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत बुधवार की शाम हुए सडक़ हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक में सवार होकर रेवालाल (28), राममिलन (35) व मंगल सिंह घर की ओर लौट रहे थे। तभी केशवाही के पथरिया तिराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे रेवालाल व राममिलन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मंगल सिंह घायल हो गया। हादसे की जानकारी होने पर 108 एम्बुलेंस पहुंची। जिसमें तैनात ईएमटी अजय मिश्रा एवं पायलट संजू साकेत ने घायल को अनूपपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। चौकी प्रभारी आशीष झारिया के अनुसार मामले की जानकारी लगते ही टीम घटनास्थल पहुंची। बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

Created On :   25 May 2023 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story